इतिहास के पन्नों से
आज के दिन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे कम रन पर ढेर हो गई थी ये टीम
By CricShots - Mar 28, 2018 3:37 pm
Views 2
Share Post

अगर आप से कहा जाए की टेस्ट क्रिकेट में कोई टीम 26 रन पर ढेर हो गयी थी। तो क्या आप उसकी बात का यकीन करेंगे। जवाब है बिल्कुल नहीं। लेकिन ऐसा सच में हुआ था। आज से 63 साल पहले आज ही के दिन ज्योफ रेबोन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम लियनोर्ड हटन की इंग्लैड के खिलाफ 26 रन पर ढेर हो गयी थी । वहीं जिस टीम ने यह कारनामा कर दिखाया संयोगवर्ष उस टीम के कप्तान का यह आखिरी टेस्ट मैच था। यहं हम लियनोर्ड हटन की बात कर रहे हैं। उन्होंने इस मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था ।

25 मार्च को शुरू हुआ यह मैच ऑकलैंड  के ईडेन पार्क में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करने आयी न्यूजीलैंड के टीम ने इंग्लैंड के सामने 200 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसे अंग्रेजी बल्लेबजों ने बड़ी आसानी से चेज करते हुए उल्टा किवी टीम पर 46 रन की बढ़त बना ली। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आयी न्यूजीलैंड की टीम  26 रन पर ही सिमट गयी। इस मैच को अगर किसी ने इंग्लिश टीम के खेमे में डाला था तो वह थे इनके गेंदबाज। ब्रॅायन स्टेथम और बॅाब एपलयार्ड की जोड़ी ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी  करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए।

यह टेस्ट इतिहास में सबसे कम स्कोर है। और ऐसा शर्मनाक रिकॅार्ड आज भी न्यूजीलैंड के नाम ही दर्ज है। वहीं अगर टेस्ट इतिहास में दूसरे सबस कम रन बनाने वाली टीम की बात की जाए तो इसमे साउथ अफ्रीका का नाम आएगा। इस टीम ने यह रिकॅार्ड 1896 में पोर्ट एलीजाबेथ ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।  वहीं अगर आंकड़ों पर नजर डाला जाए तो साउथ अफ्रीका शीर्ष पर है। आपको बता दें की इस लिस्ट में भारत के नाम है।  1974 में लॅार्डस के खिलाफ खेले गये मुकाबले में इंडियन टीम 42 रन ही पवैलियन लौट गयी थी।  और अगर यह देखा जाए तो किस टीम से खेलते हुए सारे रिकॅार्ड बने हुए हैं तो उसमे इंग्लैंड की टीम का नाम आएगा।

1877 में हुआ टेस्ट क्रिकेट का आगाज: वैसे तो टेस्ट क्रिकेट का आगाज  16वीं शताब्दी में हुई थी। लेकिन अधिकारिक तौर पर अंतराष्ट्रीय तौर पर पहला टेस्ट मैच 1877 में खेला गया था। आपको बता दें कि क्रिकेट की शुरूवात इंग्लैंड में हुई थी । जो इस देश से होते हुए अन्य देशों में विकसित हुआ था। आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट की पुरानी श्रृंखला एशेज आज भी  ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाती है। आइए एक नजर डालते हैं टेस्ट क्रिकेट से जुड़े कुछ रोचक किस्सों पर।

कब हुआ था पहला टेस्ट मैच — 15 मार्च, 1877 को। (आस्ट्रेलिया)

किस देश में खेला गया था — मेलबोर्न (आस्ट्रेलिया में)।

पहला रन किसने बनाया था — चार्ल्स बैनरमैन (आस्ट्रेलिया)।

किसने लिया पहला विकेट — हिल (इंग्लैंड)।

किस खिलाड़ी के रूप में मिला पहला विकेट — टाम्सन (आस्ट्रेलिया)।

किसी मिली पहली जीत — 45 रन (आस्ट्रेलिया)।

किसने फेंका पहला ओवर — अल्फ़्रेडशा (इंग्लैंड)।

किसने जड़ा  पहला टेस्ट शतक — बैनरमैन (165 रन) (आस्ट्रेलिया)।

किस खिलाड़ी के नाम हैं पहला दोहरा टेस्ट शतक — मुर्डोच (211 रन) (आस्ट्रेलिया — 1877)।

पहला खिलाड़ी जिसने 99 पर अपना विकेट गंवाया    — क्लेम हिल (आस्ट्रेलिया — 1901-2)।

किसने जीता सबसे कम रनों से पहला मैच  — पहली विजय (आस्ट्रेलिया के विरुद्ध इंग्लैंड)।

किसने जीता सबसे  ज्यादा रन से पहला मैच   — पहली जीत (इंग्लैंड के विरुद्ध आस्ट्रेलिया) (675 रन) (1928-29)।

एक साल में 1000 रन बनाने वाला पहला खिलाड़ी — क्लेम हिल (आस्ट्रेलिया) (1060 रन)।

किस देश में कब खेला गया पहला टेस्ट मैच :  1- आस्ट्रेलिया, 1877 2- इंग्लैंड, 1880, 3-वेस्टइंडीज़, 1900, 4- भारत, 1932 5- न्यूजीलैंड 1929-30, 6- पाकिस्तान, 1952 ।