ट्रेंडिंग
नवदीप सैनी के टीम इंडिया में चयन के बाद गंभीर ने दिग्गजों को लिया आड़े हाथ
By Shubham - Jun 12, 2018 11:52 am
Views 1
Share Post

अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे है. पहला नियमित विकेट कीपर रिद्धिमान साहा के रूप में तो दूसरा तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी के रूप में. इन दोनों की जगह पर बीसीसीआई ने दिनेश कार्तिक और नवदीप सैनी को जगह दी है.

ऐसे में दिल्ली के लिए रणजी ट्राफी खेलने वाले नवदीप का पहली बार भारतीय टीम में नाम आया है. जिसके बाद दिल्ली के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने दिग्गज क्रिकेटरो को आड़े हाथो लिया है.  उन्होंने डीडीसीए के क्रिकेट मेम्बर्स बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान को नवदीप के चयन के बाद काफी कुछ सुना दिया है.

गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा,”‘बाहरी’ नवदीप सैनी के भारतीय टीम में चयन के बाद डीडीसीए के मेंबर बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. बैंगलोर में ब्लैक आर्म्बैंड प्रति रोल 225 रुपये के हिसाब से उपलब्ध हैं.”

दिल्ली नहीं हरियाणा के है नवदीप 

navdeep sainil
navdeep saini ( pic source-google )

दरअसल नवदीप हरियाणा के रहने वाले है. ऐसे में उनका चयन दिल्ली की रणजी ट्राफी टीम में होने पर डीडीसीए के मेम्बर बने बेदी और चौहान ने इस लड़के का टीम में होने का विरोध किया था. जिसके बाद गंभीर ने बात को अपने उपर लेते हुए. उन्हें दिल्ली की टीम से खिलाया.

यही कारण है की गंभीर ने अब इस गेंदबाज का टीम इंडिया की टेस्ट टीम में चयन होने पर इन लोगो को खरी खोटी सुनाई. इतना ही नहीं बाद में गंभीर ने इन लोगो को सुनाते हुए कहा, “’नवदीप पहले एक भारतीय है उसके बाद कोई और.’

और पढ़िए: –अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11

आपको बता दे की नवदीप का रणजी सीजन काफी अच्छा गया है. उन्होंने दिल्ली की ओर से 2017-18 के सीजन में सबसे अधिक 34 विकेट झटके थे. नवदीप अब तक 31 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके है. जिसमे उन्होंने 96 विकेट अपने नाम किये है.