आईपीएल 2018
IPL 2018: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने रखा 169 रनों का लक्ष्य
By Cricshots Team - Apr 22, 2018 4:22 pm
Views 2
Share Post
Rajasthan Royals Vs Mumbai Indian
Rajasthan Royals Vs Mumbai Indian

आईपीएल में सुपर संडे को खेले जा रहे दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ उन्हीं के होम ग्राउंड पर हो रहा है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य दिया। मुंबई की तरफ से सलामी बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव(72) और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन(58) ने शानदार पारी खेली। ज्यादातर समय राजस्थान के गेंदबाज बल्लेबादों के सामने बेबस दिखाई दिए लेकिन इसरे वापसी करते हुए उन्होंने मुंबई को बैकफुट पर धकेल दिया। राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि धवल कुलकर्णी ने 2 और जयदेव उनादकट का एक सफलता हासिल हुई

पावरप्ले में मुंबई ने बनाए 43/1 रन

मुंबई इंडियंस की तरफ से पारी की शुरुआत की एविन लुईस और सूर्यकुमार यादव ने। हालांकि टीम को पहला झटका पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर एविन लेविस के रूप में लगी जब धवल कुलकर्णी ने उन्हें बोल्ड किया। लेविस अपना खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इसके बाद ईशान किशन ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी को संभालकर आगे बढ़ाया। पावरप्ले में मुंबई ने एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं।

सूर्यकुमार- ईशान की शतकीय साझेदारी

पावरप्ले तक संभलकर खेलने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने अपने हाथ खोले और कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस साझेदारी के दौरान सूर्य कुमार और ईशान किशन दोनों के बल्ले से लगातार रन निकले। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने अपना अर्धशतक पूरा किया। टीम का स्कोर जब 130 था तब धवल कुलकर्णी ने ईशान किशन को आउट कर राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई। ईशान किशन ने 42 गेंदों में 4 चौको और 3 छक्को की मदद से 58 रन की साझेदारी निभाई। किशन के जाने के बाद जयदेव उनादकट ने सूर्यकुमार यादव का अपना पहला शिकार बनाया। सूर्यकुमार ने 47 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 72 रन पूरे किए। अपनी इस शानदार पारी के दौरान ही यादव ने टी-20 क्रिकेट के फॉर्मेट में अपने 1500 रन पूरे कर लिए।

आखिरी में ताश के पत्तों की तरह ढ़ही मुंबई की टीम

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के बीच हुए शतकीय साझेदारी के बाद मुंबई का कोई भी बल्लेबाज एक सफल साझेदारी बनाने में असफल रहा और आलम ये रहा की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। किरोन पोलार्ड को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार ना कर सका और मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 168 रन ही बना पाई। कप्तान रोहित शर्मा 0 पर आउच हुए जबकि पांड्या ब्रदर्स भी आज कमाल दिखाने में असमर्थ रहे। हार्दिक ने 4 रन जबकि क्रुणाल पांड्या ने 7 रन की पारी खेली। पोलार्ड ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया।