आईपीएल 2018
IPL 2018: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई-पंजाब दोनों टीमों को ‘हारना मना है’, जानिए दोनों टीमों की संभावित 11
By Cricshots Team - May 16, 2018 7:15 am
Views 3
Share Post
Rohit Sharma vs R Ashwin
Rohit Sharma vs R Ashwin

मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस बुधवार को अपने होम ग्राउंड पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपना अहम मुकबाल खेलने उतरेगी।  जाहिर तौर पर यह मुकाबला उसके आगे का रास्ता खोल भी सकती है या बंद भी कर सकती है। पंजाब और मुंबई की टीम 11वें सीजन में अब तक 12-12 मैच खेल चुकी हैं। पंजाब के लिए राहत की बात बस केवल इतनी है कि उसके खाते में 12 पॉइंट्स हैं जबकि मुंबई टीम अब तक 10 ही पॉइंट्स जुटा सकी है। ऐसे में मुंबई बिलकुल नहीं चाहेगी कि होम फैंस के वो मैच हारे लेकिन उन्हें क्रिस गेल, लेकेश राहुल सहित बड़े बल्लेबाजों वाली टीम पंजाब को हराना है तो उनके गेंदबाजी के साथ साथ हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

लय से भटक गई है किंग्स XI पंजाब की टीम

Kings 11 Punjab win
Kings 11 Punjab win

ऑफ स्पिनर आर अश्विन की कप्तानी में पंजाब टीम ने जिस तरह इस आईपीएल के शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, उसे देखकर लग रहा था कि यह टीम टॉप-4 में रहते हुए प्ले ऑफ में सबसे पहले प्रवेश करेगी। पंजाब ने शुरुआती छह मैचों में दिल्ली को 2 बार जबकि चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता को 1-1 बार हराया जबकि उसे एक हार विराट की टीम बैंगलोर के हाथों मिली। इस सीजन में छह मैच खेलने के बाद पंजाब टीम के 10 पॉइंट्स थे। हालांकि अगले छह मैचों में पंजाब टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उसे सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और बैंगलोर ने पटखनी दे दी।