आईपीएल 2018
IPL 2018: गलती करने की ऐसी मजेदार सजा मिली मुंबई के खिलाड़ियों को, आप सोच भी नहीं सकते!
By Cricshots Team - May 2, 2018 2:49 pm
Views 2
Share Post
mumbai-indians-player in emoji trackpant
mumbai-indians-player in emoji trackpant

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 3 बार की चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस 11वें सीजन में खिलाडि़यों में अनुशासन बनाए रखने के लिए मजेदार तरीका अपनाया है। जो खिलाड़ी जिम सेशन के कार्यक्रम को मिस कर देते हैं उन्‍हें इमोजी वाली किट पहनकर यात्रा करनी पड़ती है। यह किट एक तरह का जंप सूट है जिस पर मुंबई के सभी खिलाडि़यों की इमोजी छपी हुई है। विकेटकीपर बल्‍लेबाज ईशान किशन, अंडर 19 वर्ल्‍ड कप विजेता टीम के सदस्‍य अनुकूल रॉय और लेग स्पिनर राहुल चाहर इसके ताजा शिकार बने। ये तीनों जिम सेशन में नहीं गए थे और इसके चलते इन्‍हें इमोजी किट पहननी पड़ी।

यहां देखें मजेदार वीडियो:

Emoji Kit is back!

Look who travelled in Emoji kits this time around?It's Ishan Kishan, Rahul Chahar and Anukul Roy 😆The #MIEmojis are available on 👉 http://bit.ly/EmojisWeb or the MI App 👉 http://bit.ly/MIAPPAndroid & http://bit.ly/MIAPPiOS#CricketMeriJaan #MumbaiIndians

Geplaatst door Mumbai Indians op maandag 30 april 2018

मुंबई इंडियंस ने तीनों का एक वीडियो भी पोस्‍ट किया है। इसके साथ लिखा, ‘देखिए इमोजी किट में इस बार कौन ट्रेवल कर रहा है।’ किशन ने इस बारे में बताया, ‘मुझे इस बारे में दो दिन पहले बताया गया था लेकिन मैं इस बारे में भूल गया। इसलिए मैं जिम सेशन भूल गया। काफी अजीब लग रहा है लेकिन… मैं दोबारा ऐसी गलती नहीं करूंगा।’

वहीं राहुल चाहर ने बताया,’जो भी लेट होता है उसे यह विशेष किट पहननी होती है। मैं फिजियो रूम में लेट गया था। सच कहूं तो मैं गया ही नहीं। इसलिए मुझे सजा दी गई। हमें जींस पहनने को कहा गया लेकिन मैंने ट्रेक्‍स पहनी। जहां तक समय पर पहुंचने की बात है तो मैं हमेशा 10 मिनट पहले पहुंचता हूं।’

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस का टूर्नामेंट में अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम ने अपने आठ मैचों में से छह हारे हैं। टीम के केवल चार अंक हैं और वह अंक तालिका ने सातवें स्‍थान पर पहुंच गई है। लगातार मिल रही हार के कारण प्‍लेऑफ में पहुंचने का मुंबई इंडियंस का रास्‍ता मुश्किल होता जा रहा है।