आईपीएल 2018
IPL 2018: 211 के जवाब में 108 रनों पर धराशाई हुई केकेआर, मुंबई इंडियंस 102 रनों से विजयी
By Cricshots Team - May 9, 2018 6:14 pm
Views 2
Share Post
MUMBAI win against KKR
MUMBAI win against KKR

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 41वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई के सामने केकेआत की टीम बेअसर नजर आई और आलम यूं रहा की मुंबई ने ये मुकाबला 102 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की पूर टीम निर्धारित 20 ओवर का खेल भी नहीं खेल पाई और महज 108 रनों पर ऑलआउट हो गई। केकेआर की तरफ से क्रिस लिन और नीतीश राणा ने सर्वाधिक 21-21 रन की पारी खेली जबकि उथप्पा ने 14 और कुर्रन ने 18 रन की पारी खेली।

मुंबई के गेंदबाजों का धमाल

मुंबई की तरफ से पहले गेंदाबीज में ईसान किशन ने धमाका किया और 21 गेंदों में 62 की पारी खेली । इसके बाद गेंदबाजी में बी मुंबई इंडियंस ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 108 रनों पर केकेआर के बल्लेबाजों का धराशाई कर दिया। गेंदबाजी में पांड्या ब्रदर्स के धमाल देखने को मिला। हार्दिक ने जहां 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके तो वहीं क्रुणाल ने भी 3.1 ओवर की गेंदबाजी करके 12 रन खर्च करके 2 विकेट झटके। बेन कटिंग, मयंक मार्कंडे, जसप्रीत बुमराह और मिचेल ने को भी एक एक सफलता हासिल हुई।

इससे पहले 211 के जवाब में कोलकाता की पारी सुनील नरेन और क्रिस लिन ने शुरू की। ओवर की पहली गेंद पर नरेन ने मिचेल मैकक्‍लेंघन को चौका लगाया लेकिन दूसरी गेंद पर वे क्रुणाल पंड्या को कैच थमा बैठे। इस ओवर पर क्रिस लिन ने भी दो चौके लगाए। पारी के चौथे ओवर में क्रिस लिन (21) को रन आउट होकर विकेट गंवाना पड़ा। पहले पांच ओवर में ही दो विकेट गंवाने से कोलकाता की शुरुआत बिगड़ गई। पांच ओवर के बाद स्‍कोर दो विकेट खोकर 39 रन था। दो विकेट जल्‍द गिरने के बावजूद कोलकाता के सामने रन गति को तेजी से बढ़ाने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं था।

सातवें से 11 ओवर के बीच कोलकाता के पांच विकेट गिरने से टीम के संघर्ष ने पूरी तरह से दम तोड़ दिया। छठे ओवर में रॉबिन उथप्‍पा (14) और सातवें ओवर में आंद्रे रसेल (2) के आउट होने से टीम अभी संभल भी नहीं पाई थी कि कप्‍तान दिनेश कार्तिक (5), नीतीश राणा (21) और नवोदित रिंकू सिंह (5) भी पेवेलियन लौट गए। जहां उथप्‍पा को मार्कंडे की गेंद पर सूर्यकुमार ने कैच किया, वहीं रसेल को हार्दिक ने मार्कंडे से कैच कराया। कप्‍तान दिनेश कार्तिक रन आउट हुए जबकि नीतीश राणा को हार्दिक की गेंद पर मार्कंडे ने कैच किया। रिंकू सिंह का विकेट जसप्रीत बुमराह के खाते में गया। विकेटों की इस पतझड़ से मैच पूरी तरह से एकतरफा हो गया था। 14वें ओवर में कोलकाता का आठवां विकेट पीयूष चावला (11) के रूप में गिरा, जिन्‍हें बेन कटिंन ने सूर्यकुमार यादव से कैच कराया।