ट्रेंडिंग
जब बीच मैदान में रैना को किट बैग और पानी पिलाते नजर आये पूर्व कप्तान महेद्र सिंह धोनी
By Shubham - Jun 30, 2018 8:39 am
Views 2
Share Post

भारत ने आयरलैंड के खिलाड़ दूसरे टी-20 मैच में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. जिसके चल्लते 143 रनों से मैच जीतने के बाद भारत पाकिस्तान के साथ अंतराष्ट्रीय टी-20 की सबसे बड़ी जीतो में शामिल हो गया है. जबकि एक नंबर पर श्री लंका है जिसने 172 रनों के बड़े अंतर से विरोधी टीम को धूल चटायी थी. भारत की बड़ी जीत में सबसे बड़ा हाथ केएल राहुल और सुरेश रैना का रहा. जिन्होंने दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की विशाल साझेदारी की. इसी बीच एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जो की शायद अंतराष्ट्रीय टी-20 में पहली बार देखा गया.

dhoni-drinks
dhoni-drinks ( pic source-google )

जी हाँ मैच के दौरान मैच के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 12वें खिलाड़ी की भूमिका में नजर आए. धोनी साथी खिलाड़ी सुरेश रैना के लिए ड्रिंक्स और किट लेकर मैदान पर आए.

दरअसल कप्तान कोहली ने इस मैच से पह्ल्ले ही साफ़ कर दिया था की वो बाकी खिलाड़ियों को मौका देंगे. जिसके चलते दूसरे मैच में धोनी की जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिया था. इस वजह से धोनी ने 12वें खिलाड़ी का काम संभाला. भारतीय टीम के लिए 90 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके, धोनी रैना के अलावा दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया के पहले और 100वें मैच में खेले हैं. दिलचस्प बात ये भी है कि धोनी ने अब तक टीम इंडिया के लिए केवल 11 टी20 मैच मिस किए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 6 बार दिनेश कार्तिक को मौका मिला है.

raina-dhoni-drink
raina-dhoni-drink ( pic source-google )

बता दे की अपनी कप्तानी में भारत को दो विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले धोनी एक मात्र खिलाड़ी है. जिसके बाद धोनी की इस सादगी को देख फैंस उन पर फिदा हो गए. मैदान पर ड्रिंक्स लिए खड़े धोनी की ये फोटो जल्द सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. 36 साल के हो चुके धोनी ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया की वो भले ही क्यों ना दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हो मगर इस बात का घमंड उन्हें जरा भी नहीं है अथार्त वो जमीन से जुड़े हुए शख्स है.