ट्रेंडिंग
विराट कोहली को चैलेंज करने वाले इस अफगानी खिलाड़ी की निकल गयी हवा
By Shubham - Jun 15, 2018 2:07 pm
Views 0
Share Post

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपने ऐतिहासिक पहले टेस्ट मैच में दो दिन में भारत से हार गयी. जिसमे टेस्ट मैच में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरी अफगानी टीम एक ही दिन में दो बार आल-आउट हो गयी. जिसमे बड-बोले प्रक्रति के अफगानी ओपनर मोहम्मद सहजाद पहले ऐसे बल्लेबाज बने. जो अफगान क्रिकेट के टेस्ट इतिहास में पहली बार रन-आउट हो कर पवेलियन गये. जबकि दूसरी पारी में वो उमेश यादव की गेंद पर आउट हुए.

कोहली को किया था चैलेंज

इस तरह टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले मोहमम्द सहजाद ने एक विडियो जारी किया था. जिसमे उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को चैलेंज किया था.उन्होंने कहा था की भले ही मै आपकी तरह फिट नहीं हूँ, लेकिन आपसे लम्बे-लम्बे छक्के मार सकता हूँ. ऐसे में अब लम्बे-लम्बे छक्के मारने का दावा पेश करने वाले सहजाद भारतीय गेंदबाजी और फिल्डर के सामने टिक ही नही पाये.

निकल गयी हवा

Mohammad-Shahzad
Mohammad Shahzad ( pic source-google )

टेस्ट मैच की पहली पारी में वो  14 रन बनाकर अपनी खराब फिटनेस के कारण हार्दिक पंड्या के सटीक थ्रो का शिकार बने. पॉइंट की दिशा में शॉट खेलकर अपनी धीमी रनिंग के कारण सहजाद रन-आउट हो गये.  दूसरी पारी में भी उनका बल्ला नहीं चला और वह 13 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद को सूँघ तक नहीं पाये और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट-कीपर दिनेश कार्तिक के दस्तानो में समा गयी.

और पढ़िए:- चैम्पियन टीम भारत ने मैच के बाद इस तरह जीता अफगानियो का दिल

शहजाद का वजन 90 किग्रा से अधिक है लेकिन उनके विचार फिटनेस के प्रति जुनूनी विराट कोहली से पूरी तरह उलट हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था, ‘जितना लंबा छक्का वो (कोहली) मारते हैं, मैं उनसे ज्यादा लंबा छक्का मार सकता हूं, उनकी तरह इतनी डाइट करने की क्या जरूरत है।’’