ट्रेंडिंग
स्टीव स्मिथ है माजूदा दौर से सबसे खतरनाक बल्लेबाज: मोहम्मद आमिर
By Shubham - Jul 6, 2018 12:20 pm
Views 0
Share Post

दुनिया के खतरनाक तेज़ गेंदबाजों में से एक पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक खुलासा किया है. उनका मानना है की बैन के कारण बाहर चल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ मौजूदा दौर के सबसे खतरनाक बल्लेबाज है. उनको गेंदबाजी करना सबसे बड़ी चुनौती है. हालांकि उन्होंने वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को सबसे महान बल्लेबाज बताया. इस बातो का खुलासा आमिर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर किया.

वही दूसरी तरफ जब आमिर से क्रिकेट के दूसरे पहलु जैसे की आज कल बड़ी-बड़ी हस्तियों महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर पर बॉयोपिक फिल्में बन चुकी हैं. वहीं पूर्व कप्तान कपिल देव की बॉयोपिक भी जल्द रिलीज होने वाली है को लेकर जब आमिर से जब पूछा गया कि वो अपनी बॉयोपिक में किसे देखना चाहेंगे तो उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का नाम लिया. दरअसल शाहिद आमिर के पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं. इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने हाल ही उनकी फिल्म पद्मावत भी देखी.

सितंबर 2017 में पिता बने आमिर का मानना है कि बच्चों की जिम्मेदारी संभालना विराट कोहली को गेंदबाजी करने से कहीं ज्यादा कठिन है. आमिर और उनकी पत्नी नरजिस ने अपनी बेटी का नाम मिनसा रखा है.

or

आमिर ने बताया कि वो वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों फॉर्मेट में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब कोई बल्लेबाज उनकी गेंद पर पुल शॉट खेलता है तो ये उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. आमिर से जब ये पूछा गया कि वो किस गेंदबाज के सामने बल्लेबाजी करने चाहेंगे, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम लिया.