ट्रेंडिंग
ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने लिया अब बिग बैश लीग से सन्यास
By Shubham - Jul 25, 2018 1:10 pm
Views 0
Share Post

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के रफ़्तार के सौदागर रहे पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने बिग बैश लीग से संन्यास का एलान कर दिया है. जॉनसन बीबीएल में पिछले दो सीजन से पर्थ सॉकर्स के लिए खेलते आ रहे थे. हलांकि बीबीएल के अलावा जॉनसन घेरलू टी-20 टूर्नामेंट और दुनियाभर के टी-20 लीग में खेलते नजर आएंगे.

Mitchell-Johnson
Mitchell-Johnson ( Pic Source-google )

बीबीएल के छोटे से करियर में जॉनसन का प्रदर्शन शानदार रहा है. जॉनसन बीबीएल के 19 मैचों में 22.2 की औसत से 20 विकेट अपने नाम किये हैं. बीबीएल में जॉनसन का सबसे शानदार प्रदर्शन 2016-17 के सेमीफाइनल में मेलबर्न स्टार के खिलाफ था जब उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में महज तीन रन खर्च तीन विकेट चटकाए थे.

रिपोर्ट के मुताबित जॉनसन के संन्यास के पीछे का कारण बीबीएल के फॉर्मेट में किए गए बदलाव को माना जा रहा है. हाल ही में बीबीएल ने इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर टूर्नामेंट में मैचों की संख्या को बढ़ा दिया है. ऐसे में आईपीएल में भी जॉनसन के खेलने पर संशय बना हुआ है.

आईपीएल की तरह ही बीबीएल में भी नॉकआउट स्टेज से पहले सभी टीमों को 14 मैच खेलने होंगे. 37 साल के हो चुके जॉनसन का ध्यान अब 10 ओवर के क्रिकेट में हैं और दुबई में होने वाले एमीरेट्स टूर्नामेंट में वे हिस्सा ले सकते हैं. यूएई टूर्मामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी और खिलाड़ियों की ड्राफ्टिंग इसी साल सितंबर से किया जाएगा.

और पढ़िए:- एशिया कप में फखर से निपटने के लिए हसी ने दिया भारत को गुरु मंत्र

जॉनसन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए 73 टेस्ट, 153 वनडे और 30 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में जॉनसन ने 2065 रनों के साथ 313 विकेट लिए हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 239 विकेट और टी-20 में 38 विकेट लिए हैं.