ट्रेंडिंग
आगामी विश्वकप 2019 से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, मुख्य कोच हेसन ने दिया इस्तीफ़ा
By Shubham - Jun 7, 2018 8:28 am
Views 0
Share Post

आगामी विश्व कप 2019 से पहले अब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है. कई सालो से न्यूजीलैंड क्रिकेट को सजाने सवारने वाले उनके मुख्य कोच  माइक हेसन ने आज सुबह-सुबह अचानक अपना इस्तीफ़ा दे दिया है. जिसके बाद से न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ी इस फैसले से काफी परेशान नजर आ रहे है. हेसन ने विश्वकप से ठीक पहले टीम छोड़ने का ऐलान कर दिया है.

पिछले छः साल से न्यूजीलैंड क्रिकेट को अपनी सेवाए दे रहे हेसन ने जुलाई माह के अंत में टीम से अलग होने का फैसला किया है. गुरूवार को औच्क्लैंड में हुई प्रेस वार्ता के दौरान ने अपने इस्तीफे की पुष्टि सबके सामने की. ज्सिके बाद से न्यूजीलैंड क्रिकेट में हलचल मच गयी है.

Mike Hessan
Mike Hessan ( pic source-google )

बता दे की हेसन के मार्गदशर्न में कीवी टीम ने कई उपल्बधियां देखीं, जिनमें सबसे बड़ी पहली बार किसी विश्वकप( 2015)  का फाइनल भी मौजूद है. इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम 6 बार सेमीफाईनल तो खेली मगर कभी फ़ाइनल में नहीं जा पायी थी. हालांकि अपना पहला फाइनल टीम हार गयी थी.

क्रिकेट न्यूजीलैंड ने अपने बयान में कहा है कि हेसन ने मुख्य पद छोड़ने के बाद किसी अन्य टीम के साथ जुड़ने की बात नहीं कही है. वह अंतहीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से तंग आ गए हैं और अब अपने बच्चों और पत्नी के साथ समय बिताना चाहते हैं.

और पढ़िए:- कमाई के मामले में भारत के अकेले खिलाड़ी विराट कोहली सबसे आगे, फोर्ब्स की सूची में आया नाम

हेसन का करार 2019 विश्व कप तक का था. क्रिकेट न्यूजीलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड व्हाइट ने कहा है कि उन्होंने हेसन को टीम के साथ इंग्लैंड तथा वेल्स में अगले साल होने वाले विश्व कप तक बने रहने के लिए मनाया लेकिन वह नहीं माने. ऐसे में कीवी क्रिकेट बोर्ड ने उनके फैसले का सम्मान करने का फैसला किया.

हेसन ने अपने बयान में कहा, “इस काम में 100 फीसदी समर्पण की जरूरत है और आज मैं जिस तरह के हालात से गुजर रहा हूं, उसे देखते हुए ईमानदारी से कहूं तो मैं इस अहम काम के साथ न्याय करने की स्थिति में नहीं हूं. बोर्ड से मुझे अंतहीन समर्थन और सहयोग मिला और मैं इसके लिए उसका आभारी हूं. मुझे काम करने की हर तरह की आजादी दी गई.”

हेसन की विदाई के बाद क्रिकेट न्यूजीलैंड को नए कोच की नियुक्ति के लिए काफी समय मिल जाएगा. उसे अक्टूबर में अब अपना अंतर्राष्ट्रीय दौरा करना है. अक्टूबर में उसे संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.

हेसन की विदाई के बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि ‘उन्होंने देश का कोच रहते हुए जो कुछ भी हासिल किया उसके लिए मैं उनका तहे दिल से सम्मान करता हूं.’