आईपीएल 2018
IPL 2018: अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस, पूरी करनी होंगी ये तीन शर्तें!
By Cricshots Team - May 14, 2018 12:11 pm
Views 1
Share Post
MUMBAI win against KKR
MUMBAI win against KKR

रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद मुंबई इंडियंस ने क्वॉलीफिकेशन के नजरिए से खुद को खतरे में डाल दिया है। अंकतालिका में अभी की स्थिति के अनुसार प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई को 16 अंकों की जरूरत होगी जो की मुश्किल है। अंकतालिका में 10 अंक के साथ मुंबई इंडियंस छठे स्थान पर है। दुर्भाग्यवश मुंबई के लिए अब सिर्फ अपनी जीत पर ही नहीं बल्कि दूसरी टीम की जीत और हार पर भी निर्भर रहना होगा। यहां हम आपको बता रहे हैं वो 3 उपाय जिससे मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह पाने में सफल हो सकती है।

1. किंग्स XI पंजाब और केकेआर को हारने होगें अपने बाकी बचे मैच

KKR vs KXIP
KKR vs KXIP

किंग्स XI पंजाब के तीन मैच बाकी बचे है जिसमें उन्हें आरसीबी,मुंबई इंडियंस,और चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है। ऐसे में मुंबई चाहेगी की उन्हें सभी में हार मिले। मुंबई को ये भी दुआ करनी होगी की केकेआर भी अपने बाकी सभी मैच जो उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने हैं उसमें भी वो हार जाए। ऐसी स्थिति में पंजाब और केकेआर के 14 मैचों के बाद 12 अंक ही होंगे जो उनके प्लेऑफ में जाने के लिए मान्य नहीं होंगे। इसके बाद अंकतालिका के पहले 4 स्थान में दो स्थान खाली होंगे और मुंबई इसमें तीसरे स्थान पर भी काबिज हो सकती है अगर उनका नेट रन रेट अच्छा रहे तो जबकि राजस्थान और आरसीबी भी इस स्थिति में 14 अंकों के साथ टॉप 4 में पहुंच सकती हैं अगर मैच के नतीजे उनके पक्ष में जाते हैं तो।

2 . पंजाब के 3 में 2 मैच जीतने होंगे, जबकि राजस्थान और केकेआर को हारना होगा कम से कम 1 मैच

Kolkata Knightriders Vs Rajasthan Royals
Kolkata Knightriders Vs Rajasthan Royals

किंग्स XI पंजाब तब बी प्लेऑफ में पहुंच सकती है जब पंजाब सोमवार को होने वाले मैच में आरसीबी को हरा दें क्योंकि हार के बाद आरसीबी के लिए ऐसी भी सभी रास्ते बंद हो जाएंगे। फिर पंजाब को मुंबई से हारना होगा इससे पहले की अपने आखिरी गेम में वो चेन्नई सुपर किंग्स को हराए। पंजाब की टीम अगर 3 में 2 मैच जीत जाती है तो राजस्थान और केकेआर को अपने आखिरी के कुछ मुकाबले में कम से कम एक मैच में हारना होगा। ऐसी स्थिति में राजस्थान, केकेआर के साथ गत चैम्पियन मुंबई के भी 14 अंक होंगे लेकिन बेहतर नेट रन रेट होने के कारण मुंबई प्लेऑफ में पहुंच सकता है।

3. जब 5 टीमों के होंगे 14 अंक, तब ये होगी संभावनाएं

Mumbai Indians Batting
Mumbai Indians Batting

हालांकि उपर बताई गई संभावनाओं का घटित होना मुश्किल है, लेकिन फिर भी ऐसा हो सकता है टूर्नामेंट में 5 टीमों 14 अंक हासिल करे जिसमें से बेहतर नेट रन रेट वाली टॉप दो टीम टॉप 4 में जगह बनाने में सफल हो जाए। पंजाब को मुंबई और ईरसीबी के खिलाफ मुकाबले में हारना होगा जबकि आखिरी मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। वहीं आरसीबी को राजस्थान और हैदराबाद को हराना होगा ताकी उनके 14 अंक हो जाए। कोलकाता नाइटराइडर्स को भी हैदराबाद से पहले राजस्थान को हराना होगा ताकी दोनों टीमों के पंजाब की तरह 14 अंक हो जाए।
वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के अंक किंग्स XIपंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स को हराने के बाद 14 होंगे जिससे की 5 टीमों में से बेहतर नेट रन रेट वाली दो बेस्ट टीम को तीसरे और चौथे स्थान पर मौका रहेगी।