Uncategorized
धोनी से सीख कर ये स्टार फुटबॉल खिलाड़ी फीफा वर्ल्ड कप में मचाना चाहता है धमाल
By Shubham - Jun 1, 2018 3:54 pm
Views 0
Share Post

भारत को पहला टी-20 विश्व कप जीतने के बाद दोबारा कभी पीछे मुड कर ना देखने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पूरी दुनिया में लोग दीवाने है. धोनी को आम से ख़ास उनका व्यक्तित्व बनाता है. जिसके चलते लोग उनपर अपनी जान छिडकते है. धोनी कितनी भी विषम परिस्तिथि क्यों ना हो हमेशा अपने दिमाग को ठंडा रखते है. जिसके चलते वो बड़े आसानी से फैसले लेते है और सफल भी होते है.

ऐसे में धोनी की कप्तानी में जहां टीम इंडिया ने आईसीसी के सभी फॉर्मेट वाले टूर्नामेंट जैसे 2007 टी-20 विश्वकप, 2011 विश्वकप और उसके बाद 2013 इ आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी. ये तीनो चीज़े धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को जितवाई. जिसके बाद से लोग सचिन के बाद अब धोनी को अपना भगवान मानते है.

इतना ही नहीं इनकी कप्तानी का जलवा दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग लीग आईपीएल में भी देखने को मिला है. जिसके चलते इनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में तीसरी बात आईपीएल ख़िताब पर कब्ज़ा किया है. धोनी के इस तरह के कुशल नेतृत्व के दीवाने सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं बल्कि एनी खेलो के खिलाड़ी भी है.

जिसमे हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले विश्व प्रसिद्द फुटबॉलर लियोन मेसी ने धोनी की जमकर तारीफ की है. मेसी ने कहा, “ धोनी बहुत ही शानदार व्यक्ति है.उनसे बहुत सीखने को मिलता है.

वह कभी भी मैदान पर आपा नहीं खोते, उनकें दिमाग में रणनीतियों का जखीरा है. वह शांत रहते हुए भी सब करने में सफल हो जाते है जो लोग आक्रामक होते हुए भी नहीं कर सकते.”

धोनी के इतने सफल होने का मूल मन्त्र उनका शांत स्वभाव व ठंडा दिमाग है. जिसके चलते आज वो इतनी उंचाइयो पर काबिज है.

धोनी ने पिछले कुछ सालों में क्रिकेट को एक नए आयाम पर लाकर खड़ा किया है जो केवल धोनी ही कर सकते थे. ये पिछले कई सालों से टीम की रीढ़ के हड्डी बने हुए है. इसके साथ ही मेसी ने कहा, कि मैं उनको अपना प्रेरणास्रोत मानता हूँ.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मै इस बार फीफा वर्ल्ड कप में धोनी की तरह शांत और स्थिर रहते हुए अपने खेल को खेलूँगा. अर्जेन्टीना को जीत दिलाना हमारा मकसद होगा. अपना सारा ध्यान टीम अर्जेंटीना को जिताने के लिए लगाऊंगा. मुझे पता है ये कठिन टूर्नामेंट होगा. जिसमें सारी टीमें खिताब के जीत के के इरादे से उतरेंगी.