आईपीएल 2018
IPL 2018: कोलकाता-पंजाब दोनों के बीच आज होगी दिलचस्प भिड़ंत, जानिए कौन किसपर पड़ सकता है भारी
By Cricshots Team - May 12, 2018 8:49 am
Views 4
Share Post
Dinesh Karthik of the Kolkata Knight Riders and Ravichandran Ashwin of the Kings XI Punjab at the toss during match eighteen of the Vivo Indian Premier League 2018 (IPL 2018) between the Kolkata Knightriders and the Kings XI Punjab held at the Eden Gardens Cricket Stadium in Kolkata on the 21st April 2018.
Dinesh Karthik of KKR and R Ashwin of KXIP

आईपीएल का कारवां जैसे जैसे अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे टीमों के बीच नॉक आउट राउंड में पहुंचने की कोशिश और तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को होने वाले दिन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला किंग्स XI पंजाब से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा। मुकाबला शाम 4 बजे से शुरु होगा। प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए केकेआर को हर हाल में ये मैच जीतना होगा जबकि पंजाब भी जल्द से जल्द जीत हासिल कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

बात अंकतालिका की करे तो इस मामले में पंजाब की टीम केकेआर से अच्छी पोजिशन पर है। केकेआर के 11 मुकाबलों में पांच जीत और छह हार के साथ 10 अंक हैं, वहीं पंजाब की टीम के पास 10 मुकाबलों में छह जीत और चार हार के साथ 12 अंक हैं। यानी कहा जा सकता है कि अगर इंदौर में केकेआर को हार मिली तो फिर प्ले ऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगीं। वहीं अंकतालिक में तीसरी पोजिशन पर मौजूद किंग्स इलेवन पंजाब किसी भी सूरत में अपने इस पायदान को गंवाना नहीं चाहेगी।

किंग्स XI पंजाब में राहुल छोड़ सभी को करना होगा धमाल

इस सीजन में पंजाब की टीम के लिए उसकी सबसे बड़ी ताकत उसकी सलामी जोड़ी बनके उभरी है, क्रिस गेल और केएल राहुल ने इस सीजन में अब तक क्रमश: 471 और 311 रन बनाए हैं। हालांकि करुण नायर ने भी 9 मुकाबलों में 243 रन बनाए है लेकिन युवराज सिंह, मयंक अग्रवाल और एरॉन फिंच ने अबतक कोई प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं किया है। इन तीनों खिलाड़ियों की यह खराब फॉर्म ही पंजाब की टीम की सबसे कमजोर कड़ी है। कप्तान आर अश्विन, एंड्र्यू टाय और मोहित शर्मा के रहते पंजाब की टीम का गेंदबाजी डिपार्टमेंट तो संतुलित नजर आ रही है। ऐसी में पिछले दो मैचों में पंजाब की जो स्थिति नजर आ रही है कि उनका बल्लेबाजी विभाग सिर्फ केएल राहुल के भरोसे रहता है इस जीत से उन्हं उबरना होगा।

संभावित 11

क्रिस गेल, लोकेश राहुल(विकेटकीपर), करुण नायर, युवराज सिंह/अक्षदीप नाथ, मनोज तिवारी, मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल,आर अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा,मुजीब फर रहमान

कोलकाता को हर हाल में है जीत की दरकार

केकेआर के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। अगर यहां चूके तो फिर उनके लिए इस टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी। केकेआर की सलामी जोड़ी यानी क्रिस लिन और सुनील नरेन निरंतर अच्छी शुरुआत देने में असफल रहे है। वहीं केकेआर की सबसे बड़ी ताकत उसके कप्तान दिनेश कार्तिक हैं जिन्होंने 11 मुकाबलों में 321 रन बनाए हैं। रॉबिन उथप्पा को भी इस मुकाबले में एक बड़ी और तेज पारी खेलने कर अपनी टीम को मजबूती देने की जरूरत होगी। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो केकेआर का आक्रमण फिरकी गेंदबाजों पर ज्यादा निर्भर है। सुनील नरेन और कुलदीप यादव के साथ पीयूष चावला के कंधों पर पंजाब के बल्लेबाजों को रोकने का जिम्मा होगा।

संभावित 11

क्रिस लिन, सुनील नरेन,रॉबिन उथप्पा,शुभमान गिल,नीतीश राणा,दिनेश कार्तिक(कप्तान/विकेटकीपर),आंद्रे रसेल, मिचेल जॉनसन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव,प्रसिद्ध कृष्णा