
आईपीएल 11 के दूसरे सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स XI पंजाब के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। किंग्स XI पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 197 रनों विशाल स्कोर खड़ा किया। चेन्नई को जीत के लिए 198 रनों चुनौतीपूर्ण स्कोर देने में पंजाब के सभी बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। पंजाब की तरफ से लोकेश राहुल(37), क्रिस गेल(63), मयंक अग्रवाल(30), युवराज सिंह(20), करूण नायर(29) सभी के बल्ले अहम रन निकले। वहीं चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट झटके।
पंजाब की तरफ से पहले ओपनिंग करने आए केएल राहुल और क्रिस गेल ने आते ही धमाकेदार पारी खेलनी शुरु कर दी है। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 96 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई जिसमें से ज्यादातर रन गेल के बल्ले से बरस रहे थे। गेल काफी लंबे समय के बाद अपने पूराने रंग में दिखे। टीम का स्कोर जब 96 रन था तब लोकेश राहुल 22 गेंदों पर 37 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर ब्रावो को कैच दे बैठे।
इसके कुछ देर बाद ही क्रिस ने वटसन की गेंद पर अपना विकेट गवां दिया। क्रिस गेल ने 4 छक्को और 7 चौकों की बदौलत 33 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली। एरॉन फिंच एकबार फिर डक पर आउट हुए। उन्हें इमरान ताहिर ने LBW आउट किया। पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह(20), करूण नायर(29) सभी के बल्ले अहम रन निकले और आखिरी में पंजाब की टीम न 20 ओवरों में 198 रन बना पाई।