ट्रेंडिंग
आयरलैंड जाते ही चौका लगा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बना डाला ख़ास रिकॉर्ड
By Shubham - Jun 28, 2018 1:01 pm
Views 5
Share Post

भारतीय टीम ने अपने यु.के दौरे की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की. जिसमे जीत का हीरो रिस्त स्पिनर कुलदीप यादव को चुना गया. इस मैच में जहां एक तरफ ओपनर बल्लेबाज गब्बर और हिटमैन ने अपने हाथ खोले वही चाइनामैन ने अपनी कलाई से जादू कर इतिहास रच डाला.

आयरलैंड के डबलिन शहर में दो मैचो की टी-20 सीरीज का पहला मैच कल खेला गया. जिसमे भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर के मैच में 5 विकेट पर 208 रन बोर्ड पर लगा दिए. जिसमे रोहित शर्मा और शिखर धवन को बल्लेबाजी तो मानो आयरलैंड के लिए एक ट्रेलर की तरह रही. इन दोनों ने रिकॉर्ड पहले विकेट के लिए 160 रन को साझेदारी की. जिसके बाद पिक्चर तो आयरलैंड को भारतीय गेंदबाजों ने दिखायी.

कुलदीप और चहल ने नचाया अंग्रेजो को

 

 kuldeep yadav and chahal

kuldeep yadav and chahal ( pic source-google )208 रनों का पीछा करने उतरी आयरिश टीम शुरू से ही दबाव में नजर आ रही थी . जिसके चलते पूरी टीम इस दबाव में दब गयी और महज 132 रन ही बना सकी. इस दौरान टीम के 9 विकेट गिरे. जिसमे इस मैच की पिक्चर में क्लाइमैक्स दिखाया रिस्ट स्पिनरों की जोड़ी कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल ने. इन दोनों ने मिलकर गेंदबाजी करते हुए आयरिश बल्लेबाजो को पनपने नहीं दिय और कुल 9 मे से 7 विकेट झटके. जिसमे चार विकेट का चौका चाइनामैन कुलदीप और तीन विकेट की तिक्की चहल ने मारी.  

और पढ़िए:- आयरलैंड के खिलाफ जीत के बावजूद भारतीय टीम में बदलाव करना चाहते है कप्तान विराट कोहली

कुलदीप बने पहले गेंदबाज 

इस तरह मैच के दौरान चार विकेट लेते ही कुलदीप यादव ने एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. कुलदीप बतौर बाएं हाथ के रिस्‍ट स्पिनर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

23 वर्ष के कुलदीप ने 9 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक 16 विकेट लिए हैं. इससे पहले बाएं हाथ के रिस्‍ट स्पिनर के तौर पर पिछला रिकॉर्ड नीदरलैंड के माइकल रिपोन के नाम पर था. रिपोन ने टी-20 इंटरनेशनल में 15 विकेट हासिल किए थे.