
शनिवार को आईपीएल 11 में खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया। आरसीबी की चेन्नई के खिलाफ यह इस सीजन की दूसरी हार थी। पहले बार हुए मुकाबले में चेन्नई ने आरसीबी को 5 विकेट से मात दी थी। हालांकि हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने काफी कुछ कहा। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने मैच में कई मौको पर कैच टपकाये जाने पर निराशा जताई साथ ही कहा कि किसी भी टीम अगर इतने कैच टपकाए जाएंगे तो उस टीम को जीतने का हक नहीं है।
आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी के दौरान पार्थिव पटेल और युजवेंद्र चहल ने ड्वेन ब्रावो के कैच टपकाये जिस समय चेन्नई संकट में लग रही थी। इसपर कोहली ने कहा,‘यह करीबी मुकाबला था। कैच छोड़ने से मैच नहीं जीते जाते। हमारे लिये यह अच्छा दिन नहीं था। हमने कई विकेट गंवाये लेकिन खेल में ऐसा ही होता है। हमने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया। विकेट धीमा था और हम मौके नहीं छोड़ते तो नतीजा कुछ भी हो सकता था।’
वहीं धोनी की बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने जवाब दिया कि धोनी को बल्लेबाजी करते हुए देखना सभी पसंद करते हैं। जो वो कर रहे हैं वह जबरदस्त है। बड़ी बात यह है कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है। बहरहाल बैंगलोर की यह 9 मैचों में छठी हार थी आैर उनके 6 अंक हैं। इस हार के साथ बेंगलुरू के लिए प्लेआॅफ में जगह बनाना और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है। अगर उन्हें प्लेआॅफ में जाना है तो कोहली टीम को बाकी बचे सभी 5 मैच जीतने होंगे। अगर वो एक भी मैच हारती है तो वह प्लेआॅफ की दाैड़ से बाहर हो जाएगी।