आईपीएल 2018
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने फिटनेस चैलेंज स्वीकार कर प्रधामंत्री मोदी पर किया पलट वार
By Shubham - May 23, 2018 3:29 pm
Views 1
Share Post

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अगर क्रिकेट के बाद किसी चीज़ के लिए जाने जाते है तो वो है उनकी फिटनेस. अपनी फिटनेस को लेकर कोहली और धोनी जैसे तमाम खिलाड़ी काफी सक्रीय रहते है. यही कारण है की कप्तान कोहली दिन प्रतिदिन उंचाइयो पर पहुँचते जा रहे है. ऐसे में अब कोहली ने नेरेंद्र मोदी सरकार में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के द्वारा दिए फिटेनस चैलेंज को स्वीकार कर लिया है. कप्तान कोहली ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के द्वारा दिए फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करता हूं. इसके बाद मैं अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को यह चैलेंज देना चाहता हूं.


अनुष्का को फिटनेस चैलेंज देने के बाद साथ ही कोहली ने भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी फिटनेस चैलेंज दे दिया.

 

 

आपको बता दें कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने देश की जनता को फिट रहने का मंत्र दिया है. उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ अभियान को आगे बढ़ाने की अपील कर रहे हैं. वीडियो में मंत्री जी अपने ऑफिस में पुशअप्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इसके साथ राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोगों को अपने काम के दौरान थोड़ा सा समय निकालकर व्यायाम करने की सलाह भी दी है. यही नहीं केंद्रीय मंत्री ने विराट कोहली, ऋतिक रोशन और साइना नेहवाल से भी इस अभियान से जुड़ने और इसको आगे बढ़ाने की अपील की थी. जिससे आने वाले दिनों में भारत के आम लोग भी फिट रह सके. जिससे देश अपनी तरक्की में और आगे बढे.