आईपीएल 2018
IPL 2018:IPL 2018: KKR v SRH, क्वालीफायर 2 – जानिए कोलकाता नाईटराइडर्स की संभावित 11
By Cricshots Team - May 25, 2018 10:15 am
Views 3
Share Post
KKR win against KXIP
KKR win

कोलकाता नाईटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को एलिमिनेटर मैच में 25 रनों से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह पक्की की। आज उस दूसरे क्वालीफायर में केकेआर के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी। हालांकि लीग चरणों के साथ पहले क्वालीफाइयर में लगातार 4 हार के बाद सनराइजर्स केकेआर के मुकाबले जरूर दवाब में होगी लेकिन केकेआर आज फाइनल में पहुंचने के लिए अहम इस मुकाबले में सनराइजर्स को कम आंकने की गलती कतई नहीं करेगी।
आईए जानते है सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज के मुकाबले में कोलकाता कौन सी बेस्ट प्लेइंग 11 को मैदान पर उतारेगी।

सलामी जोड़ी (सुनील नारायण और क्रिस लिन)

सुनील नारायण और क्रिस लिन की ओपनिंग जोड़ी आईपीएल 11 में काफी दमदार दिखी। नाईटराइडर्स अपनी सलामी जोड़ी में किसी भी प्रकार का बदलाव करने के पक्ष में नहीं हेगा. लिन ने सीजन की शुरुआत थोड़ी धीमी करी थी लेकिन बाद में उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली लेकिन पिछले मैच में वह कुछ ख़ास नहीं होगी। आज के मुकाबले में इस जोड़ी का चलना बेहद जरूरी है।
नारायण की पहले 6 ओवरों में की गई पॉवर हिटिंग ने केकेआर को कई मैच जीताया है क्योंकि विरोधी टीम मैच में वहां से दबाव बनाने की जगह वापसी की कोशिश करती है। सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में नारायण ने ऐसा ही कुछ किया था लेकिन राजस्थान के खिलाफ वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके।

मध्यक्रम (रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (कप्तान,विकेटकीपर), नितीश राणा, शुभमन गिल)

केकेआर टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन आमतौर पर अच्छा रहा है। दिनेश कार्तिक कप्तान के रूप में अपनी ज़िम्मेदारी निभा ही रहे है। राजस्थान रॉयल के खिलाफ जब टीम संकट में थी तो दिनेश कार्तिक ने ही पारी को संभालने का जिम्मा अपने कंधो पर लिया था जिसमें उनका साथ शुभमन गिल ने दिया था। इसके बाद केकेआर ने मैच पर पकड़ बनाने के लिए एक सम्मानजनक स्कोर बनाया। ऐसे में एक बार फिर से गिल को ईडन गार्डन्स की धीमी होती पिच पर काफी अहम रोल निभाना होगा।

रॉबिन उथप्पा फॉर्म में आते जाते रहें है जो एक जनरिए से टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ। उथप्पा को अपने पुराने फॉर्म में लौटना होगा। नीतीश राणा की कहानी भी कुछ ऐसी है सीजन की शुरुआत में तो उन्होंने अच्छी बल्लेबाज़ी करी लेकिन इंजरी से वापसी करने के बाद पुराने फॉर्म को दोहराने में अभी तक नाकाम रहे हैं।

ऑलराउंडर (आंद्रे रसेल) 

आंद्रे रसेल ने पूरे सीजन में टीम को संकट की घड़ी से निकालते हुए दिखे है, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अंत के ओवरों में बनायें गए रनों की बदौलत ही टीम को दूसरे क्वालीफायर का टिकट हासिल हुई है। बल्ले और गेंद दोनों से ही रसेल टीम के लिया मैच विनर खिलाड़ी की भूमिका को निभाते है.

गेंदबाज़ (कुलदीप यादव, पियूष चावला, प्रसिद्ध कृष्णा, जावोन सीर्लेस)

केकेआर को पिछले मैच में गेंदबाजों ने ही मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि राजस्थान रॉयल्स मैच को बड़ी ही आसानी से जीत जायेगी लेकिन कुलदीप यादव ने महत्वपूर्ण मौके पर विकेट मैच में वापस लाने का काम किया था. पीयूष चावला भी अपने अनुभव का इन बड़े मैचों में पूरी तरह से लाभ उठा सकते हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा जिन्हें मुंबई इंडियन के खिलाफ लीग मैच में खेलने का मौका मिला तब मिला शिवम मावी चोटिल हुए थे लेकिन यह युवा तेज़ गेंदबाज़ मिले मौके का पूरा लाभ उठाते हुए अब टीम के लिए प्रमुख तेज गेंदबाज़ की भूमिका को निभा रहा है साथ ही वेस्टइंडीज के युवा जावोन सीर्लेस भी तेज़ गेंदबाज़ी के साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी करके अपनी भूमिका को पूरी तरह से निभा रहे है।