आईपीएल 2018
IPL 2018: पिछली हार की बदला नहीं ला पाई आरसीबी, केकेआर ने 6 विकेट से जीता मैच
By Cricshots Team - Apr 29, 2018 6:39 pm
Views 0
Share Post
KKR beat RCB
KKR beat RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल के 11वें सीजन का 29वां मैच खेला गया जिसमें केकेआर ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया। बैंगलोर द्वारा मिले 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम ने जीत 19वें ओवर की पहली गेंद पर हासिल कर ली। बारिश से प्रभावित इस खेल में केकेआर की जीत में सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन(62*), रॉबिन उथप्पा(36) का अहम योगदान रहा। सुनील नरेन ने भी 27 रन की उम्दा पारी खेली।

इससे पहले 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की तरफ से क्रिस लिन और सुनील नरेन ने अच्छी शुरुआत की। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई। इसी दौरान मैच थोड़ी देर के लिए बारिश के कारण रूका। खेल शुरु होने के तुरुंत बाद केकेआर को पहला सुनील नरेन (27) के रूप में लगा और उन्हें मुरुगन अश्विन ने कोलिन डि ग्रैंडहोम के हाथों कैच करा दिया। नरेन ने 19 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का जड़ा।  इसके बाद रॉबिन उथप्पा और लिन ने स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

उथप्पा को टीम के 108 के स्कोर पर मुरुगन ने टिम साउदी के हाथों कैच कराया। उथप्पा ने 31 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 36 रन की शानदार पारी खेली। उथप्पा और लिन के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद लिन का साथ देने आए नीतीश राणा लेकिन 15 रन के नीजी स्कोर पर वो रिटायर्ड हार्ट होकर पवेलियन लौट गए और टीम की बागडोर संभालने आए कप्तान आंद्रे रसेल। आंद्रे रसेल खाता भी नहीं खोल सके और आते ही पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। वहीं कप्तान ने 23 रन की पारी खेली।