ट्रेंडिंग
आयरलैंड के इस विस्फोटक खिलाड़ी ने दी भारत को चेतावनी बोला ‘टी-20 मेरा फेवरेट फॉर्मेट’
By Shubham - Jun 26, 2018 12:39 pm
Views 0
Share Post

भारतीय टीम आयरलैंड के साथ दो टी-20 मैच खेलने के लिए इंग्लैण्ड से आयरलैंड पहुँच गयी है. जिसके चलते 27 और 29 जून को डबलिन शहर में दोनों टीमे भिड़ने वाली है. भारतीय टीम ने पहले ही ये साफ़ कर दिया है की वो आयरलैंड को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेंगे और अपने यु.के दौरे का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगे.

इसमें कोई दोहराय नहीं है की आयरलैंड की टीम मेंकई विस्‍फोटक बल्‍लेबाज हैं. जो अकेले दम पर अमीच को पलटने का माद्दा रखते है. आईसीसी विश्‍वकप 2011 में केविन ओ’ब्रायन ने इंग्‍लैंड के खिलाफ महज 50 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था. जिसके बाद से वो हमेशा सुर्खियों में रहते है. इतना ही नहीं हाल ही में आयरलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा. जिसमे पहला टेस्ट मैच आयरलैंड की ओर से खेलते हुए ब्रायन ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार टेस्ट शतक मारा था. इससे ये साबित होता है की शानदार फॉर्म में चल रहे है.

Kevin o brien
Kevin o brien ( pic source-google )

इस तरह आयरलैंड ने भी भारत दौरे के लिए अपनी कमर कास ली है. मैच से पहले एक इंटरव्‍यू के दौरान केविन ने कहा, “भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए मैं तैयार हूं. टी-20 हमेशा से ही मेरा फेवरेट क्रिकेट फॉर्मेट है. जिस तरह खेलने की शैली मेरी है, उसपर ये पूरी तरह से सूट करता है.”

और पढ़िए:- सिर्फ पांच मैच खेलते ही ऑस्ट्रेलिया ने बना दिया इस खिलाड़ी को उपकप्तान

केविन ने कहा, “एक फॉर्मेट से स्विच कर दूसरे में खेलने से कुछ खिलाड़ियों को दिक्‍कत हो सकती है पर मुझे ज्‍यादा दिक्‍क्‍त नहीं होती है. मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक ही तरह से खेलने का प्रयास करता हूं. टी-20 में निश्चित तौर पर हमें ज्‍यादा रिस्‍क लेने की जरूरत होती है. ऐसे में हमें खुद को थोड़ा मेंटली शिफ्ट करने की जरूरत पड़ती है.”