ट्रेंडिंग
भारतीय टीम के इस पूर्व तेज़ गेंदबाज को मिला मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में प्रमुख पद
By Shubham - Jun 20, 2018 3:29 pm
Views 2
Share Post

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी)का सदस्य बना दिया गया है. घावरी ने देश के लिए 39 टेस्ट और 19 एकदिवसीय खेले है.

ऐसे में घावरी से जब पूछा गया कि वह एमसीए से कब जुड़ेंगे तो उन्होंने कहा , ‘‘जैसे ही मुझे एमसीए से पत्र मिलेगा. इस बारे में एमसीए को फैसला करना है. ’’ एमसीए सीआईसी में छह सदस्य हो सकते है. मौजूदा समय में पूर्व भारतीय कप्तान अजित वाडेकर और मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार इसके सदस्य हैं.

एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा प्रशासकों की समिति ने भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर को सीआईसी का अध्यक्ष या सीनियर टीम के चयन समिति का अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव दिया है.

और पढ़िए:- हिटमैन रोहित शर्मा ने पास किया यो-यो टेस्ट, रहाणे की फूटी किस्मत

अधिकारी ने कहा , ‘‘उन्होंने (अगरकर) चयन समिति में रहना चुना है , लेकिन उन्होंने अभी लिखित में नहीं दिया है. ’’ पूर्व भारतीय गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू और मुंबई के पूर्व सलामी बल्लेबाज साहिल कुकरेजा के सीआईसी में शामिल होने पर पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि सीआईसी को अगले सप्ताह तक अंतिम रूप दिया जाएगा. जिसके बाद इन सबको समिति में शामिल कर लिया जायेगा.