ट्रेंडिंग
दक्षिण अफ्रीका का ये खतरनाक हरफनमौला खिलाड़ी CPL की इस टीम में हुआ शामिल
By Shubham - Jun 23, 2018 10:46 am
Views 1
Share Post

दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक जोहन बोथा अब नए रोल में नजर आयेंगे. क्रिकेट को अलविदा कह चूका ये दिग्गज खिलाड़ी वेस्ट इंडीज की कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में शिरकत करते नजर आएंगे. बोथा को सीपीएल फ्रेंचाइजी गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने टीम का हेड कोच नियुक्त किया है.

johan-botha
johan-botha ( pic source-google )

वेबसाइट क्रिकबज में छापी खबर के मुताबिक गुयाना नेशनल टीम और वेस्‍टइंडीज ए टीम के मैनेजर रायोन ग्रिफिथ को असिस्‍टेंट कोच बनाया गया है. वेबसाइट के मुताबिक बोथा ने कहा, ‘ सीपीएल में बतौर खिलाड़ी मैंने जमकर लुत्‍फ उठाया है. अमेजन वॉरियर्स की जो इस बार की टीम है वाकई प्रभावित करने वाली है. मुझे उम्‍मीद है कि हमारे लिए खिताब जीतना आसान नहीं होगा.’

और पढ़िए:- इंग्लैण्ड दौरे के लिए रवाना हुए भारतीय शेर, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरे

बोथा ने वर्ष 2015 में त्रिनबागो नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्‍व किया था. इतना ही नहीं वह पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड और मुल्‍तान सुल्‍तांस टीम को कोचिंग दे चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलते हुए बोथा ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 126 विकेट लिए हैं. बोथा दक्षिण अफ्रीका की वर्ष 2006 से लेकर 2012 तक खेले हैं.

बोथा को अपनी टीम का हेड कोच नियुक्त करने के बाद गुयाना अमेजन वॉरियर्स के टीम एंड ऑपरेशंस मैनेजर उमर खान ने कहा, ‘ फ्रेंचाइजी के मैनेजमेंट का लक्ष्‍य खिताब जीतना है. हम कोचिंग स्‍टाफ में जोहान बोथा और रायोन को जोड़कर काफी खुश हैं.’

आपको बता दे की जोहन बोथा दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) में भी राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से खेल चुके है.