ट्रेंडिंग
दो देशो के लिए अन्तराष्ट्रीय टी-20 खेलने वाले एक मात्र बल्लेबाज एड जोयस ने लिया संन्यास
By Shubham - May 25, 2018 1:30 pm
Views 0
Share Post

क्रिकेट जगत में एबी डिविलियर्स के अचानक सन्यास लेने के फैसले ने सबको हिला के रख दिया. जिसके बाद अब आयरलैंड के एक बल्लेबाज ऐड जोयस ने कल संन्यास ले लिया है. ऐसे में ऐड को उनके संन्यास के बाद आयरलैंड की टीम का बल्लेबाजी कोच बना दिया गया है.

Edjoyce
Ed Joyce (pic source-google)

इसके बाद 39 वर्षीय ऐड ने कहा मैंने आयरलैंड के लिए काफी क्रिकेट खेला है. इसलिए मैं अब अपने देश को काफी अच्छे बल्लेबाज देना चाहता हूँ.जिसके लिए मैंने सही समय पर निर्णय लिया है. मैं आयरलैंड के लिए पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर खुद को काफी भाग्यशाली मानता हूँ.  

इंग्लैंड व आयरलैंड दोनों की तरफ से खेल चूका है ये खिलाड़ी 

Ed Joyce
Ed Joyce (pic source-google)

आपको बता दे की जोयस ऐसे आयरिश खिलाड़ी है जो इंग्लैंड व आयरलैंड दोनों देशो की राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुके है.  जोयस ने इंग्लैंड के लिए 2006-11 तक पांच साल क्रिकेट खेला है. जिसके बाद टेस्ट मैच खेलने की उत्सुकता के कारण उन्होंने आयरलैंड से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया.

इंग्लैंड की तरफ से जोयस ने सिर्फ 17 वन-डे मैच ही खेले है. जिसमे उन्होंने 27.70 की औसत से ही रन बनाये थे. इतना ही नहीं 2007 में भी जोयस ने इंग्लैंड के लिए 2 टी-20 मैच खेले है. जिसमे एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीताऊ शतक भी जमाया था. इस तरह जोयस इंग्लैंड व आयरलैंड दोनों देशों के लिए अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बने. इतना ही नहीं इसके बाद जोयस ने पहले इंग्लैंड 2007 और उसके बाद आयरलैंड 2011 दोनों देशो के लिए आईसीसी विश्व कप भी खेला है.

16 साल खेला जोयस ने काउंटी 

ed-joyce
Ed Joyce (pic source-google)

जोयस ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के साथ-साथ 16 साल  तक काउंटी क्रिकेट में भी अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया है. जिसमे मिडिलसेक्स और सस्सेक्स की टीम से खेलते हुए इस बल्लेबाज ने 47.95 की शानदार औसात से 18,645 रन भी बनाये है.

ऐसे में इतना ज्यादा क्रिकेट खेलने के बाद इस आयरिश बल्लेबाज ने अब क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. जिसके बाद उन्हें अब आयरलैंड के बल्लेबाजी विभाग का कोच नियुक्त कर दिया गया है. जहां पर वो अपने देश के लिए एक से एक से बढ़ कर एक नयी प्रतिभा की तलाश कर आयरलैंड क्रिकेट को उंचाइयो तक ले जाने का भरसक प्रयास जारी रखेंगे.