आईपीएल 2018
आईपीएल इतिहास में बासिल थंपी ने बनाया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, बने भारत के ऐसे पहले गेंदबाज
By Shubham - May 18, 2018 6:59 am
Views 0
Share Post

आईपीएल-11 सीजन के 51वें मुकाबले में सनराईजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज बासिल थंपी की जमकर धुनाई हुई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों ने थंपी की गेंदों को इतनी बुरी तरह से पीटा कि वो आइपीएल इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए.

बासिल थंपी ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

हैदराबाद के तेज गेंदबाज बासिल पहले ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं जिनकी आइपीएल में सबसे ज्यादा कुटाई हुई. बैंगलोर के खिलाफ 51वें मैच में थंपी बेहद महंगे साबित हुए और अपने मात्र 4 ओवर के स्पेल में उन्होंने 70 रन लुटा दिए. थंपी ने श्रीनाथ अरविंद का रिकॉर्ड तोड़ा जो उनसे पहले तक आइपीएल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज थे. अरविंद के नाम पर आइपीएल के एक मैच में 69 रन देने का रिकॉर्ड था पर अब थंपी उनसे एक कदम आगे निकल गए हैं. आइपीएल इतिहास में इन भारतीय गेंदबाजों ने एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं.
वर्ष 2018- बासिल थंपी (हैदराबाद)- 70 रन, वर्ष 2011- श्रीनाथ अरविंद (बैंगलोर)- 69 रन और वर्ष 2013- ईशांत शर्मा (हैदराबाद)- 66 रन

बैंगलोर के खिलाफ बासिल थंपी का प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बासिल थंपी ने जैसा प्रदर्शन किया वो उसे जरूर भूलना चाहेंगे. इस मैच में बासिल ने अपने स्पेल के चार ओवर में 17.50 की इकानॉमी रेट से रन लुटाए. अपनी गेंदबाजी के दौरान उन्होंने कुल 70 रन दिए और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. थंपी को एबी डीविलियर्स और मोइन अली ने खासतौर पर जमकर पीटा. बासिल ने अब तक इस आइपीएल में चार मैचों में गेंदबाजी की है और उन्होंने 11.21 की इकानॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट लिए हैं. इन चार मैचों में 114 रन खर्च किए हैं. उनका इस आइपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 रन देकर 2 विकेट रहा है. बासिल को बैंगलोर के खिलाफ अंतिम ग्यारह में टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह लाया गया था.