आईपीएल 2018
आईपीएल 11 के सुपर संडे में चेन्नई और हैदराबाद के बीच की जंग में बन सकते है, ये ख़ास रिकॉर्ड
By Shubham - Apr 21, 2018 1:18 pm
Views 1
Share Post

आईपीएल में कल सुपर संडे है जिसके कारण दो मैच खेल्ले जाने है. इसमें पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा. जिसमें दोनों ही टीमो का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है. इन दोनों टीमो ने अभी तक खेले गये 4 मुकाबलों में से सिर्फ एक मैच ही गवांया है.

इसी बीच आपको बता दे की कल के मैच में इन खिलाडियों के बीच भी रिकॉर्ड को लेकर जंग जारी रहेगी. आइये नजर डालते है कल के मैच में बनने वाले इन रिकार्ड्स पर.

धोनी बनाम शिखर धवन

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के बीच करारी टक्कर होने वाली है, क्योंकि रनों के मामले में धवन धोनी से कुछ कदम ही आगे है. धवन के 3691 रन है तो धोनी के 3675 रन है. ऐसे में धोनी कल के मैच में धवन को पछाड़ सकते है.

युसूफ पठान बन सकते है 3 हजारी

अगर बात की जाएँ युसूफ पठान की तो इन्होने अभी तक हैदराबाद के साथ खेलते हुए कोई ख़ास अपनी बल्लेबाजी का जलवा नहीं दिखाया है. जिस तरह की बल्ल्लेबाजी के लिए पठान जाने जाते है. उस तरह की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली है. इसके बावजूद पठान आईपीएल कैरियर में 3 हजार रन पूरे कर सकते है इसके लिए इन्हें अभी 46 रनों की जरुरत है क्योंकि अभी इनके 2954 रन है. साथ ही 3 छक्के लगाते ही 150 छक्के भी पूरे कर देंगे.

धवन अर्धशतक अगर मारते है तो हासिल होगा ये मुकाम

शिखर धवन इस मैच में अगर कल के मैच में अर्धशतक बना देते है तो वो सनराइजर्स हैदराबाद के ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन जायेंगे, जिन्होंने आईपीएल में 30 अर्धशतक बनाये हो. इससे पहले डेविड वॉर्नर 36 पचासों के साथ दूसरे पायदान पर है.

शेन वॉटसन बना सकते है ये खास रिकॉर्ड
शेन वॉटसन जिन्होंने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 106 रनों की पारी खेली थी, लेकिन आज ये रनों या विकेटों के मामले में नहीं बल्कि गेंदों के मामले में अपना रिकॉर्ड बना देंगे, क्योंकि ये इस मैच में 10 गेंदे खेलते ही 2 हजार गेंद खेलने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे.

रिद्धिमान साहा गिलक्रिस्ट से निकलेंगे आगे

रिद्धिमान साहा जो आईपीएल में इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे है और अगर ये इस मैच में विकेटकीपिंग करते हुए एक भी शिकार कर देते है तो ये एडम गिलक्रिस्ट (67) से आगे निकल जायेंगे.