आईपीएल 2018
IPL 2018 : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वापसी करना चाहेगी सनराइजर्स हैदराबाद, जानिए संभावित 11
By Cricshots Team - Apr 22, 2018 8:25 am
Views 2
Share Post
Chennai Super Kings Huddle
Chennai Super Kings Huddle

आईपीएल 11 में सुपर संडे में आज होने वाले पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 4 बजे से खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां चेन्नई को हराकर एक बार फिर जीत की राह पर लौटना चाहेगी। पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की तूफानी शतकीय पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के जीत के अभियान को रोका था। इस हार से पहले टीम ने आपने शुरूआती तीनों मैचों में जीत दर्ज की थी।

हैदराबाद और चेन्नई दोनों के चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ छह अंक है और यहां के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कल जीत दर्ज करने वाली टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच जायेगी। केन विलियमसन के नेतृत्व में टीम को गेल द्वारा की गयी गेंदबाजों की धुनाई को भूलना होगा और चेन्नई के खिलाफ एकजुट होना होगा, जो कावेरी जल विवाद के कारण अपने घरेलू मैच पुणे में खेल रही है लेकिन इसका उनके प्रदर्शन पर कोई असर पड़ता नहीं दिखा।

हैदराबाद के फ्रंट लाइन के सभी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, बिल्ली स्टानलेक और शाकिबुल हसन फार्म में है और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल है। अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान हालांकि संघर्ष कर रहे है जिन्होंने चार मैचों में तीन विकेट लिए है। पिछले मैच में गेल ने उनकी गेंद को कई बार सीमा रेखा से बाहर भेजा। इस मैच में उन्होंने 55 रन लुटा कर सिर्फ एक विकेट लिया। टूर्नामेंट में कौल के छह विकेट है, तो वहीं भुवनेश्वर, स्टानलेक और शाकिब ने पांच-पांच शिकार किये हैं।

चेन्नई के लिए छह विकेट लेने वाले वाटसन सबसे सफल गेंदबाज है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तुलना करें तो गेंदबाजी में हैदराबाद ज्यादा बेहतर है, उन्हें इस आईपीएल की सबसे संतुलित गेंदबाजी इकाई माना जा रहा।बल्लेबाजी की मामले में चेन्नई की टीम में ज्यादा गहराई है।उनके पास सातवें नंबर तक ऐसे बल्लेबाज है जो बड़े शॉट खेल सकते है। वाटसन के अलावा अंबाती रायडु, धोनी, इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है। विलियमसन और शिखर धवन हैदराबाद के मुख्य बल्लेबाज है।

संभावित टीमें:
सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियमसन, शिखर धवन, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा,  शाकिब अल हसन, दीपक हूडा, यूसुफ पठान, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और क्रिस जॉर्डन।

चेन्नई सुपरकिंग्स– शेन वॉटसन, सैम बिलिंग्स, अंबाती रायुडू, मुरली विजय, एमएस धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर।