आईपीएल 2018
सिद्धार्थ कौल ने सनराइजर्स हैदराबाद की खतरनाक गेंदबाजी के पीछे बताया भुवनेश्वर कुमार का योगदान.
By Shubham - Apr 30, 2018 12:30 pm
Views 1
Share Post

आईपीएल 11 में अगर कोई टीम अपनी गेंदबाजी के दम पर मैच जीत रही है तो वो है सनराइजर्स हैदराबाद. जी हाँ हैदराबाद के गेंदबाजों ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से बाकी सभी टीमो के बल्लेबाजों के होश उड़ा रखे है. इसी कड़ी में हैदराबाद मैच दर मैच अपनी गेंदबाजी से लगातार तीन मैच जीत कर, बल्लेबाजों के फॉर्मेट में गेंदबाजी से डरा रखा है. अपने पिछले तीन मैचो में हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31, किंग्स इलेवन पंजाब को 13 और कल राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से मात दी थी. जिसके कारण अब अंकतालिका में अपने 8 में से 6 मैच जीत कर हैदराबाद की टीम शीर्ष स्थान पर काबिज है.

हैदराबाद के हीरो सिद्धार्थ कौल 

Siddartha Kaul
Siddartha Kaul (pic source – google)

कल के सुपर संडे के पहले मुकाबले में हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी के हीरो रहे सिद्धार्थ कौल ने टीम की अच्छी गेंदबाजी का श्रेय सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को दिया. कौल ने कहा, “भुवी हमेशा हम सबकी मदद करते हैं. फिर चाहे वो नेट्स में हों, या मैच के दौरान. टीम में एक अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज होने से फायदा होता ही है. उनकी सलाह से हर एक गेंदबाद को काफी फायदा होता है.”

कौल ने आगे कहा,  “हमारी टीम के गेंदबाजोें को अपना किरदार अच्छे से पता है और वो सही समय में चल भी रहे हैं.  हम जो अभ्यास कर रहे हैं, उसे मैदान में भी दोहराने में भी कामयाब हो रहे हैं.”

भुवनेश्वर चल रहे है बाहर  

Bhuvneshwar kumar
Bhuvneshwar kumar (pic source – google)

गौरतलब है की पिछले तीन मैचों में से एक भी मैच भुवनेश्वर कुमार नहीं खेले है, लेकिन इस स्टार गेंदबाज की अनुपस्तिथि में भी हैदराबाद की टीम के बाकी सभी गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे है. हैदराबाद की गेंदबाजी यूनिट में शामिल सिद्धरार्थ कौल, संदीप शर्मा, राशिद खान और शाकिब अल हसन गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के अंदर अपना खुफ़ पैदा कर दिया है. इस समय आईपीएल का कोई भी बल्लेबाज खुलकर इनका सामना नही कर पा रहा है. विकेट लेने की कला के साथ- साथ रन कैसे रोकने है इसकी कला भी बखूबी जानते है.

बल्लेबाजी पर भी देना होगा ध्यान 

Kane Williamson and Alex Hales
Kane Williamson and Alex Hales (pic source – google)

सनराइजर्स हैदराबाद का अगला मैच 5 मई दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर होगा. जिसमे एक बार फिर ये सभी गेंदबाज कहर बनकर दिल्ली के बल्लेबाजों पर बरसना चाहेंगे. हैदराबाद की गेंदबाजी तो सौ कला सम्प्पन्न नजर आ रही है मगर टीम मैनेजमेंट को उनकी बल्लेबाजी पर काफी फोकस करना होग. जिससे वो कुछ चुनौती भरा स्कोर हैदराबाद के गेंदबाजों के लिए खड़ा करने में कामयाब हो पाये.