आईपीएल 2018
IPL 2018:- मिस्ट्री गेंदबाज राशिद खान ने किया खुलासा, आखिर क्यों है वो औरों से बेहतर लेग स्पिनर ?
By Shubham - May 19, 2018 3:02 pm
Views 1
Share Post

अपने छः भाइयों संग अफगानिस्तान के नानग्रहर इलाके की गली में क्रिकेट खेलने वाले राशिद खान ने कभी नहीं सोचा था की वो एक दिन इतने आगे बढ़ जायेंगे. महज 19 साल के राशिद अभी तक विश्व क्रिकेट में मिस्ट्री गेंदबाज बने हुए है. उनको सभी बल्लेबाज पढने में नाकाम रह रहे है. ऐसे में राशिद खान ने ये खुलासा किया है की उनकी गेंदबाजी में ऐसा क्या ख़ास है ? जो उन्हें दूसरे गेंदबाजों से अलग करता है.

इस तरह बने ओपनर बल्लेबाज से लेग स्पिनर 

Rashid Khan
Rashid khan (pic source-google)

ऐसा अक्सर क्रिकेट में सुनने को मिलता है की गेंदबाज अपने शुरूआती दिनों में बल्लेबाज और एक महान बल्लेबाज अपने शुरूआती दिनों में गेंदबाज बनना चाहता है. कुछ ऐसा ही अफगानिस्तान के हीरो राशिद खान के साथ भी हुआ था. राशिद ने विजडन इंडिया से बातचीत के दौरान बताया की जब वो अपने शुरूआती दिनों में क्रिकेट खेलते थे तो ज्यादातर ओपनिंग बल्लेबाजी या फिर नंबर तीन पर खेलते थे. बात अगर गेंदबाजी की करे तो मैच के बीच में एक-आध ओवर डाल दिया करते थे.

घरेलु सीजन में मचाया गेंदबाजी से धमाल

Rashid Khan
Rashid khan (pic source-google)

 मगर जैसे ही उन्होंने अपना पहला घरेलू सीजन खेला. उसमे उन्होंने 3, तीन-दिवसीय मैचो में 21 विकेट ले डाले. जिसके बाद से इस ओपनर बल्लेबाज की पहचान एक लेग स्पिनर के रूप में पड़ गयी. अब इतनी खतरनाक गेंदबाजी करने के बाद टीम के साथियो ने राशिद का बल्लेबाजी आर्डर पहले तीन से सीधे नंबर 8 कर दिया और गेंदबाजी पर फोकस करने की सलाह भी दे डाली. जिसके बाद से राशिद नाम का एक बल्लेबाज आज दुनिया के सामने मिस्ट्री लेग स्पिनर बनकर सामने आया है.

बिना कोच के सीखी गेंदबाजी 

Rashid Khan
Rashid khan (pic source-google)

इसके बाद राशिद ने आगे बताया की शुरूआती दिनों में हमारे पास कोई स्पेशल कोच नहीं थे. शायद यही एक कारण है की मेरे पास कुछ नया है. मैंने जो भी सीखा खुद से और अपने साथियो से सीखा. कुछ नया और अपनी गेंदबाजी को ख़ास बनाने के लिए मैंने कलाई की जगह पर उंगलियों का सहारा लेना शुरू किया. मै अपनी जो भी गेंद डालता हूँ, उनमे कलाइयों से ज्यादा उंगलियों का सहारा लेता हूँ. कलाई से गेंद फेंकने से गेंदब में गति नहीं आती मगर जब आप ऊँगली से फेंकते समय पुश करते है तो आपकी गेंद में एक तेज़ गति आ जाती है जो की स्पिन के साथ सोने पे सुहागा वाला काम करती है. क्योंकि गेंद पड़ने के बाद काफी तेज़ी से घूमता है. जिससे बल्लेबाज चकमा खा जाते है.यही एक ऐसा हथियार है जो मुझे बाकी गेंदबाजों से अलग बनाता है.

और पढ़िए:- दिल्ली के इस खिलाड़ी ने इजात किया धोनी को रोकने का जाल, कुछ इस तरह का बनाया प्लान

हैदराबाद की शान है राशिद 

rashid khan
Rashid khan (pic source-google)

बता दे की राशिद जिस टीम के लिए आईपीएल में खेल रहे है. उस टीम की गेंदबाजी बाकी सभी टीमो से अच्छी मानी जाती है. राशिद पिछले एक साल से सनराईजर्स हैदराबाद के लिए खेलते आ रहे है. 2017 में अपनी खतरनाक घूमती हुई गेंदबाजी से सभी को चकमा देने वाले इस गेंदबाज ने 14 मैचो में 17 विकेट लिए थे. जबकि इस साल भी वही जलवा बरकरार रखते हुए राशिद ने अभी तक खेले गये 13 मैचो में 16 विकेट लिए है. सबसे ख़ास बात ये है की इस दौरान राशिद का इकॉनमी मात्र 7.17 का रहा है. जो की टी-20 के खेल में मैडन ओवर डालने के बराबर माना जाता है. राशिद के साथ-साथ बाकि सभी गेंदबाजो के चलते इनकी हैदराबाद की टीम अंकतालिका में टॉप पर चल रही है. उसने अपने 13 मैचो में 9 मैच जिसमे ज्यादातर गेंदबाजों के दम पर जीते है.