आईपीएल 2018
भारत के बद्रीनाथ क्रिकेट से दूर रहने के कारण जल्द कर सकते है अपने संन्यास की घोषणा
By Shubham - May 10, 2018 11:52 am
Views 2
Share Post

भारतीय बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ जल्द ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने वाले है. बद्रीनाथ का प्रदर्शन प्रथम श्रेणी में हमेशा शानदार रहा है. हालांकि बद्रीनाथ को भारतीय टीम में बहुत ही कम मौका मिला है. जिसके चलते इन्हें 2 टेस्ट मैच, 7 वन-डे और मात्र एक टी-20 मैच ही खेले है.  

और पढ़िए:- मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के लिए कितना लकी है ईडन गार्डन्स का मैदान, बयाँ करते ये आंकड़े

चेन्नई की टीम से खेलते थे बद्रीनाथ 

तमिलनाडु की टीम से खेलने वाला ये पूर्व बल्लेबाज जिसके आईपीएल कैरियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स से हुई थी. चेन्नई की टीम से खेलते हुए बद्रीनाथ ने शानदार बल्लेबाजी की. मगर आईपीएल जैसे फटाफट क्रिकेट में टेस्ट मैचो के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले बल्लेबाज बद्रीनाथ खुद को इस फॉर्मेट में नहीं ढाल पाये. जिसके चलते कोई भी टीम बद्रीनाथ को नहीं खरीदना चाहती. इस तरह कई सालों से ये बल्लेबाज भारत के रंगारंग क्रिकेट से दूर है.

14 साल  खेला तमिलनाडु से प्रथम श्रेणी मैच 

S. Badrinath
S. Badrinath (Pic source-google)

37 साल के इस बल्लेबाज ने तमिलनाडु की ओर से 14 सा तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है. जिसमे बदरीनाथ ने 10,000 से भी उपर रन बनाये है. जिससे ऐसा कभी नहीं लगता था की तमिलनाडू का ये खतरनाक बल्लेबाज टीम इंडिया में जगह पाने के बाद भी नाकामयाब हो जायेगा.

बदरीनाथ का अंतराष्ट्रीय डेब्यू 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज से हुआ था. जबकि टेस्ट मैच में उनका डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ था. इस मैच में बदरीनाथ पहली इनिंग में 139 गेंदे खेल 56 रन बना पाए थे. जिसके बाद वो अपनी इस फॉर्म को दोबारा जारी रख नहीं पाये. जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. तब से लेकर बद्रीनाथ फिर कभी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं पा पाये. इस तरह अपनी बढती उम्र को देख कर शायद अब बदरीनाथ ने इस खेल को छोड़ने का मैन बना लिया है.

इन दिनों बद्रीनाथ स्टार स्पोर्ट्स के तमिल चैनल में आईपीएल-11 सीजन की कमेंट्री करते नजर आते रहते है.