आईपीएल 2018
गौतम गंभीर को देखते हुए आरसीबी के मोईन अली भी खेलना चाहते है बिना सैलरी आईपीएल
By Shubham - Apr 28, 2018 3:08 pm
Views 0
Share Post
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के सितारे इन दिनों गर्दिश में है. गंभीर की बात की जायें तो हाल ही में उन्होंने आईपीएल 11 में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ी. इतना ही नहीं कप्तानी छोड़ने के बाद उन्होंने अपनी सैलरी लेने से भी मना कर दिया. जिसके बाद से क्रिकेट जगत में गंभीर के एक के बाद इन बड़े फैसलों ने सभी को हिला के रख दिया. गंभीर के इस तरह के फैसले के बाद अब एक और ब्रिटिश खिलाड़ी मोईन अली ने भी अपनी सैलरी लेने से मना कर दिया है.

मोईन अली भी खेलना चाहते है फ्री में 

moeen ali
moeen ali

आपको बता दे की इस बार आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली को 1.7 करोड़ रूपए में खरीदा था. जिसके बाद अब इस खिलाड़ी ने इच्छा जताई है की वो ये टूर्नामेंट बिना सैलरी के खेलना चाहते है. हालांकि अभी तक इस खिलाड़ी को विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी ने एक भी मैच नहीं खिलाया है. इस कारण मोईन ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, “ वे यहां इसलिए आए थे ताकि अनुभव ले सकें और अगर उन्हें फ्री में काम करने को मिलता है तो वे आगे का सफर ऐसे ही तय करेंगे.”

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मोईन अली ने कहा, “अगर आप मुझसे आईपीएल में फ्री में खेलने के लिए पूछते हैं तो मैं तैयार हूं. मैं यहां इसलिए आया था ताकि अनुभव ले सकूं. खासकर विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ब्रैंडन मैकुलम और क्विंटन डी कॉक जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलकर.”

इस वजह से छोड़ी गंभीर ने कप्तानी

आपको बता दे की गंभीर का आईपीएल सीजन कुछ ख़ास नहीं जा रहा था. उनका ये सपना था की वो इस बार दिल्ली की टीम को आईपीएल जीता कर इस टूर्नामेंट को अलविदा कह देंगे. मगर इसके विपरीत ऐसा कुछ भी न होता देख गंभीर अपनी कप्तानी में 6 मैचो में से सिर्फ 1 मैच ही जीत पाये. दूसरी ओर अपनी बल्लेबाजी में भी सिर्फ 6 मैच में 85 रन ही बना पाये. इस तरह के अपने खराब प्रदर्शन को देख गंभीर ने दिल्ली की टीम के भले के लिए कप्तानी छोड़ दी.