आईपीएल 2018
आईपीएल में बेंगलुरु के लगान वाले अंदाज(2 गेंद 26 रन) से हार गयी मुंबई इंडियंस
By Shubham - May 2, 2018 12:00 pm
Views 3
Share Post

आइपीईल-11 का मिड सीजन समाप्त हो चुका है. ऐसे में हर टीम के खिलाड़ी अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाकर अपनी टीम को जीतना चाहते है. जैसा की सभी जानते है टी-20 के खेल में ज्यादातर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है. इसी कड़ी में कुछ बल्लेबाजों ने कमाल के शॉट्स खेले है. जिनको देख हमे ‘लगान’ पिक्चर की याद आ जाती है. सबसे कमाल की बात तो ये है इस लगान शॉट के दम पर 1 गेंद में 13 रन भी बने है.

बीती रात बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जा रहा था. इस मैच में बेंगलुरु के लिए खेलते हुए न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने अपने एक शॉट्स से सभी का दिल जीत लिया.

एक गेंद में बने 13 रन 

दरअसल मामला था जब हार्दिक पंड्या मुंबई की तरफ से 10वां ओवर डालने आये. उस समय स्ट्राइक पर मैकुलम मानो उनका इंतज़ार कर रहे हो. हार्दिक ने उनकी कमर के उपर एक फुलटॉस गेंद फेंकी जिस पर मैकुलम ने 360 अंदाज में बल्ला घुमाया. गेंद बल्ले के उपरी किनारे से लग के सीधा छक्के के लिए गयी. जिसके बाद अंपायर ने हार्दिक की इस बॉल को नोबॉल करार दे दिया.


इसके बाद फ्री हिट दी गयी जिसमे फिर मैकुलम लगान के बल्लेबाज के अंदाज में तैयार खड़े थे. हार्दिक ने इस बार फिर गेंद लो फुल टॉस फेंकी जिस पर मैकुलम ने क्रीज के बीचो बीच पूरी तरह से बैठ कर विकेट कीपर के पीछे शानदार छक्का मारा. मैकुलम द्वारा खेला गया ये शॉट लगान के गुरन द्वारा खेले गये शॉट में सटीक बैठता है. इस तरह हार्दिक पंड्या की एक गेंद 13 रन आये.


इसके बाद मुंबई की टीम ने वापसी करते हुए आरसीबी को 154/7 के स्कोर पर रोक दिया. मगर अंतिम ओवर एक बार शाप बन गया. यहाँ से अच्छी वापसी करने के बाद मुंबई ने आखरी ओवर की अंतिम गेंद में एक बार फिर 13 रन दे डाले.

2 गेंद 26 रन और हार गयी मुंबई

इस बार बल्लेबाज न्यूजीलैंड के आलराउंडर बल्लेबाज कोलिन दी ग्रेंडहोम थे. हार्दिक ने एक बार फिर गलती को दोहराते हुए कमर के उपर हाईफुलटॉस फेंकी जिसको सीधे कोलिन ने स्टैंड में फेंकते हुए लम्बा छक्का मारा. इसके बाद हार्दिक ने जैसे ही लाइन चेंज करते हुए लेंथ बॉल डाली तो इस बल्लेबाज ने सीधा लॉन्ग ऑफ पर एक और लम्बा छक्का मारा.  मुंबई को इस तरह दो गेंदों में 26 रन देना काफी महंगा पड़ गया. जिसके चलते उसे इन्ही रनों के कारण मुंबई को 14 रनों से हार का मूहं भी देखना पड़ा.