भारत के एक मात्र ऐसे खिलाड़ी रोहित शर्मा जिन्होंने तीन-तीन दोहरे शतक वन-डे मैचो में लगाये. जिसके बाद लोगो ने उनका नाम रोहित से रो-हिट मैन शर्मा रख दिया था. आज(30 अप्रैल) को अपने जन्म दिन के साथ 31 साल के हो गये है. जिसके बाद कई पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज रोहित को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं. ऐसे में भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी रोहित को एक बेहद ही ख़ास अंदाजा में बधाई दी है.
सहवाग ने लिखा कि रोहित की टैलेंट की टंकी हमेशा फुल रहती है. वह मेरे सबसे पसंदीदा बल्लेबाज हैं. उम्मीद है कि आपका टैलेंट आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा. इसके बाद सहवाग ने इस ट्वीट में एक फोटो भी पोस्ट किया. जिसमें रोहित शर्मा को एक बॉडी बिल्डर के रूप में दिखाया गया है और पोस्टर पर लिखा है ‘टैलेंट ज़िंदा है’.
With @ImRo45 , talent Ki Tanki is always full. He is my favourite batsman to watch and I really love watching him bat. May you continue to prosper and shine and keep the talent alive always. #HappyBirthdayRohit pic.twitter.com/tN0FrVX0hK
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 30, 2018
इसके बाद भारत के इस शानदार ओपनर व आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर के शानदार बधाई दी है. हरभजन ने लिखा कि हैप्पी बर्थडे शाना..
Happy birthday shaaaaana @ImRo45 stay happy and blessed.. wish you all the happiness brother⭐️ 🍰 🎂 🎁 pic.twitter.com/90o8TBNs42
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 30, 2018
आपको बता दें कि हरभजन इन दिनों चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में खेल रहे हैं, जबकि इससे पहले भज्जी रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते थे. इसके बाद और भी अन्य क्रिकेटर रो-हिट मैंन शर्मा को अपने अपने अंदाजा में बधाई दे रहे है.
गौरतलब है की रोहित शर्मा इन दिनों आईपीएल 11 में व्यस्त हैं. उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने अब तक 7 में से 2 ही मैच जीते है. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो मुंबई की टीम आईपीएल 2015 में भी अपने शुरुआती 7 में से 2 ही मैच जीत पाई थी. लेकिन, इसके बाद मुंबई अपने रंग में लौटी और आईपीएल ख़िताब पर कब्जा किया. अब इस बार पिछले चैंपियन मुंबई इंडियंस का क्या होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.