आईपीएल 2018
राजस्थान को हार के साथ लगा दोहरा झटका, अपने देश वापस लौट जायेगा उनका हीरो
By Shubham - May 15, 2018 7:01 pm
Views 0
Share Post

आईपीएल 11 के करो या मरो मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता के सामने हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद उसे अब एक और झटका लगा है. जी हाँ राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले उनके ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर का इंग्लैंड की टेस्ट टीम में चयन हो जाने के कारण उन्हें अब आईपीएल छोड़ कर जाना होगा. इस तरह वो राजस्थान के आखिरी मैच में नहीं खेल पाएंगे. जबकि राजस्थान को अपना आखिरी मैच प्लेऑफ में जाने के लिए हर हाल में जीतना होगा.

दरअसल 24 मई से इंग्लैंड की पाकिस्तान के खिलाफ 2  टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. जिसमे लॉर्ड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है. जो रूट की कप्तानी वाली इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की वापसी हुई है और साथ ही समरसेट के युवा ऑफ स्पिन डॉमिनिक बेस को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. गौरतलब है कि जोस बटलर को जेम्स विंस के बदले टीम में जगह मिली है और करीब डेढ़ साल बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई है.

जोस बटलर मौजूदा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे है. उन्होंने लगातार पांच मैचों में अर्धशतक लगाया और उनके जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह दी. हालाँकि बटलर की वापसी एक बल्लेबाज के तौर पर हुई है और इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर की भूमिका जॉनी बैर्स्टो ही निभाएंगे.

टीम में कप्तान जो रूट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, वहीं अनुभवी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक और मार्क स्टोनमैन सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे. मध्यक्रम में जोस बटलर के अलावा डेविड मलान और विकेटकीपर जॉनी बैर्स्टो को टीम में जगह मिली है. तेज़ गेंदबाजी की जिम्मेदारी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के कंधो पर होगी. उनके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स भी टीम में मौजूद हैं. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज मार्क वुड और डॉमिनिक बेस 12 सदस्यीय टीम को पूरा कर रहे हैं।

इंग्लैंड की इस टीम के चार सदस्य आईपीएल में खेल रहे हैं. जिसमे दो-दो खिलाडी राजस्थान और बेंगलुरु की  टीम से है. पहले टेस्ट से पहले यह सभी खिलाड़ी आईपीएल छोड़ स्वदेश वापस लौट जायेंगे.