आईपीएल 2018
आईपीएल-11 में सात सालों बाद उमेश यादव ने मुंबई के खिलाफ दोहराया ये कारनामा
By Shubham - Apr 17, 2018 5:01 pm
Views 4
Share Post

इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे हर रोज कोई न कोई रिकॉर्ड बनते व टूटते जा रहे है. इसी कड़ी में आपको बता दे की आज के मैच में उमेश यादव ने अपनी लहराती गेंदबाजी से धमाल मचा दिया. आईपीएल-11 के 14वें मैच में वानखड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजेर्स बैंगलोर के बीच मैच चल रहा था. जिसकी शुरुआत की ही दो गेंदों पर उमेश यादव ने दो बल्लेबाजों को बोल्ड कर के वानखेड़े स्टेडियम में सनसनी फैला दी. जिस वक़्त मुंबई के दो विकट जल्दी गिर गये थे उस समय पूरे स्टेडियम में सन्नाटा सा पसर गया था.  

आपको बता दे की ऐसा आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार हुआ है की जब मैच की पहली ही दो गेंदों पर दो बल्लेबाज पवेलियन को ओर चल दिए हो. इससे पहले साल 2011 में प्रवीण कुमार ने ये कारनामा किया था.

उमेश की धारदार गेंदबाजी

umesh yadav
Royal Challengers Bangalore’s bowler Umesh Yadav

बेंगलौर के कप्तान विराट कोहली ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद उमेश यादव ने पहली गेंद पर सूर्य कुमार यादव को बोल्ड किया और फिर अगली ही गेंद पर इशान किशन की गिल्लियां उड़ा दी. इस तरह उमेश के पास आईपीएल में पहली हैट्रिक लेने का शानदार मौका था लेकिन मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया. इस तरह से उमेश ने इनिंग की पहली दो गेंद पर दो विकेट लेकर मुंबई को खतरें में दाल दिया था.

2011 चेन्नई बनाम किंग्स इलेवन पंजाब

Praveen Kumar
Praveen Kumar

कुछ ऐसा ही वाक्या साल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच में हुआ था. जिसमे पंजाब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण कुमार ने श्रीकांत अनिरुद्ध और सुरेश रैना को पहली दो गेंद पर चलता किया था. इस मैच में चेन्नई की टीम ने चार विकेट खोकर 188 रन बनाए थे. जवाब में  स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने आसानी से 6 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया था. पंजाब की तरफ से पॉल वल्थाटी 120 रन की नाबाद पारी खेल मैन ऑफ द मैच बने थे.