आईपीएल 2018
आईपीएल 11:-मुंबई और बैंगलोर के बीच बल्लेबाज के आउट होने पर दिखाया गलत रिप्ले, अब मचा हंगामा
By Shubham - Apr 18, 2018 2:45 pm
Views 1
Share Post

आईपीएल में मंगलवार शाम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ. ये मैच दोनों ही टीमो के लिए काफी महत्वपूर्ण था, क्योंकि मुंबई ने इससे पहले अपने तीनो मैच गवाँ दिए थे और बैंगलोर की टीम मात्र एक मैच ही जीती थी. हालांकि मैच को बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने काफी जीतने की कोशिश की लेकिन 46 रनों से हार गये. इस तरह मुंबई ने आईपीएल -11 में अपनी जीत का खाता खोला, लेकिन मैच में ब्रॉडकास्टर्स से एक छोटी सी गलती हो गई. ब्रॉडकास्टर्स ने मैच के दौरान एक गलत रिप्ले दिखा दिया. जिससे अब लोगो ने सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है.

मैच में किस वक्त दिखाया गलत रिप्ले

आपको बता दे की बैंगलोर की पारी का 18वां ओवर चल रहा था. तभी जसप्रीत बुमराह ने अपने ओवर की आखरी गेंद पर उमेश यादव को कैच रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया. इस तरह मुंबई इडियंस के लिए बुमराह का ये सौवां विकेट था. हालाँकि जब उमेश आउट होकर जाने लगे तो मैदान के अंपायर ने बुमराह की गेंद को थर्ड अंपायर से चेक करने को कहा. रिप्ले में जब देखा गया तो बुमराह का पैर नो बॉल लाइन के काफी पीछे था, लेकिन गौर से देखने पर पता चलता है की बुमराह के साथ नॉन-स्ट्राइक एंड पर उमेश यादव खड़े होते है. तो सवाल ये उठता है की जब उमेश स्ट्राइक पर ही नहीं थे तो रिप्ले में बुमराह की कौन सी गेंद दिखाई जा रही थी. इसके बाद क्रिकेट जगत के फैन्स ने ट्विटर पर इस वाक्या को ट्रोल करना शुरू किया.

गलती से नहीं पड़ा मैच पर कोई असर

हालाँकि ब्रॉडकास्टर्स की इस गलती का मैच पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि जिस समय उमेश यादव का विकेट गिरा तब बैंगलोर को जीतने के लिए 13 गेंदों में 77 रन चाहिए थे. ऐसे में बैंगलोर की हार लिख चुकी थी, क्योंकि 13 गेंदों पर 13 छक्के क्रिकेट में हम एक बार असम्भव कह सकते है.

कुछ इस तरह हुई गलती

दरअसल उस रिप्ले के दौरान टेक्निकल ऑपरेटर से डबल क्लिक हो जाने के कारण बुमराह की पिछली फेंकी गयी गेंद का रिप्ले स्क्रीन पर दिखयी दे गया था, जिसके कारण बुमराह की जिस गेंद पर उमेश आउट हुए थे वो गेंद स्क्रीन पर आयी ही नहीं थी. क्रिकेट के इतिहास में ऐसी गलतियां अक्सर देखने को मिलती रहती है. जो की क्रिकेट के द्रष्टिकोण से सही नहीं है.

जब कोहली हुए थर्ड अंपायर पर नाराज 

इसके पहले भी थर्ड अंपायर के एक फैसले पर बैंगलोर के कप्तान कोहली काफी नाखुश नज़र आ रह थे. दरअसल मामला था हार्दिक पंड्या के आउट होने का. जिसमे बैंगलोर के गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद हार्दिक के बल्ले से काफी हल्का सा बाहरी किनारा लेते हुए विकेट कीपर डी कॉक के दस्तानो में समा गयी. मैदान पर मौजूद अंपायर हार्दिक को आउट दे देते है लेकिन ऐसे में हार्दिक DRS ले लेते है. DRS में अंपायर का फैसला पलट जाता है और पांड्या को नॉटआउट करार दिया जाता है. इससे कोहली बिल्कुल बिफर गए और अंपायर के पास पहुंच गये. रिव्यू में जब गेंद बल्ले के पास से निकल रही थी तो एक हल्का सा किनारा देखने को मिलता है, लेकिन फिर भी हार्दिक पंड्या को नॉट आउट देने से कोहली मैदान में काफी नाराज दिखे.

मास्टर ब्लास्टर के साथ भी हो चूका है ऐसा

आइपीएल 2011 में सचिन तेंदुलकर भी कुछ इसी तरह से आउट हुए थे. पहले दो रिप्ले में दिख रहा था कि अमित मिश्रा का पैर नो-बॉल लाइन को पार करने के बेहद करीब है, लेकिन तीसरे रिप्ले में जो कि कवर्स की दिशा से दिखाया जा रहा था, उसमें लगा कि मिश्रा का पैर लाइन के अंदरहै. हालांकि बाद में इस बात पर ध्यान दिया गया कि तीसरे रिप्ले में तो सचिन नॉन स्ट्राइकल छोर पर खड़े थे.