आईपीएल 2018
ईशान किशन ने अपने गुरु धोनी से सीख लिया उनका ही ब्रह्मास्त्र, मारा शानदार छक्का
By Shubham - May 10, 2018 3:16 pm
Views 0
Share Post

आईपीएल 2018 में 41वां मैच कोलकाता में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच खेला गया. जिसमे मैच के हीरो रहे मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन. ईशान की तूफानी बल्लेबाजी के आगे केकेआर के गेंदबाज बेबस नजर आये. ईशान ने मैच के 14वें ओवर में चाइना मैंन गेंदबाज कुलदीप यादव की चार गेंदों में लगातार चार गगन चुम्बी छक्के जड़ डाले. जिससे बैकफुट पर गयी केकेआर मैच में दोबारा वापसी नहीं कर पायी. ईशान ने इस दौरान अपने गुरु का सबसे फेमस हेलीकाप्टर शॉट भी खेला.

17 गेंदों में जडा तूफानी पचास 

सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद भी ईशान नहीं रुके और लगातार लम्बे शॉट्स खेलते चले गये. इसी बीच उन्होंने अचानक धोनी के अंदाज में  हेलीकॉप्टर शॉट खेलते हुए जबरदस्त छक्का जड़ा. इसके बाद उनके तूफानी अंदाज को देखते हुए केकेआर ने नरेन को गेंदबाजी में लगाया. जिसमे उन्होंने नरेन को भी पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया. लेकिन अगली ही गेंद पर वो नरेन का शिकार बन गये.

ईशान की पारी से जीता मुंबई

उनकी इस आतिशी पारी के चलते मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 210 रन बनाने में कामयाब रहा. जिसके बाद मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और कोलकाता को महज 108 रन पर ऑल आउट कर दिया. ये कोलकाता की सबसे बड़ी हार थी. इसी जीत के साथ मुंबई इंडियंस अब टॉप 4 में एंट्री कर चुका है. उसे टॉप 4 में बने रहने के लिए सभी मैच जीतना जरूरी है.

गुरु से सीख लिया उनका ब्रह्मास्त्र 

गौरतलब है की ईशान भी धोनी के ही राज्य झारखंड से खेलते है. ऐसे में वो अक्सर धोनी से अपनी बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग को लेकर सलाह मशवीरा करते रहते है. धोनी के द्वारा दी गयी सलाह पर ईशान अमल कर उसे अपनाते भी है. इशान अक्सर अपनों बल्लेबाजी में आये बदलाव के पीछे धोनी का नाम लेते रहते है. इतना ही नहीं वो धोनी को अपना गुरु भी मानते है. अब ऐसे में अपने गुरु से ही उनका ब्रह्मास्त्र हेलीकॉप्टर शॉट भी सीख लिया है.

देखिये विडियो:-