आईपीएल 2018
आईपीएल-11 के मिड-सीजन तक बने ऐसे ख़ास 4 रिकॉर्ड, जो पहले कभी नहीं बने
By Shubham - May 1, 2018 3:26 pm
Views 4
Share Post

इस मुकाम पर अकेले पहुंचे युसूफ पठान

Yusuf Pathan
Yusuf Pathan (pic source-google)

आईपीएल इतिहास में युसूफ पठान जैसे खतरनाक ऑल राउंडर को कोई नहीं भूल सकता. युसूफ ने ही पहला आईपीएल(2008) खिताब अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों के दम पर जीताया था. इस मैच में चेन्नई को फाइनल में राजस्थान के हाथो हार झेलनी पड़ी थी. पहले आईपीएल से शुरू हुई युसूफ नाम की तूती आज तक इसके 11वें सीजन में बराबर बज रही है. इस समय युसूफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे है.

युसूफ ने अपना पहला मैच हैदराबाद की टीम से राजस्थान के खिलाफ खेला था, जो की इनका 150वां आईपीएल मैच था. युसूफ आईपीएल इतिहास में गगनचुम्बी छक्के मारने के लिए जाने जाते है. इस तरह वो आईपीएल में 150 से भी ज्यादा छक्के लगा चुके है. इतना ही नहीं आईपीएल  इतिहास में 3000 रन पूरे करने के साथ-साथ 30 से भी ज्यादा विकेट ले सकने वाले युसूफ पहले खिलाड़ी बन गये है.

Prev Page 2 of 4 Next