आईपीएल 2018
आईपीएल-11 के मिड-सीजन तक बने ऐसे ख़ास 4 रिकॉर्ड, जो पहले कभी नहीं बने
By Shubham - May 1, 2018 3:26 pm
Views 4
Share Post

आईपीएल 11 का मिड-सीजन समाप्त हो चुका है. इस दौरान हमे गेंद ओर बल्ले से कई सारे रिकॉर्ड बनते व टूटते मिले. कुछ टीमो ने शानदार वापसी की तथा कुछ टीमे अभी भी अपनी वापसी को लेकर बेताब है.

इस सीजन में अभी तक कई खिलाड़ी चमके तथा कुछ खिलाडियों का कैरियर खत्म होने के कगार पर आ गया. कुछ इसी तरह के उतार चढाव के साथ अब आईपीएल अपने अगले और अंतिम पड़ाव पर जा पंहुचा है . इस पड़ाव में जाने से पहले हम आपको बता दे की बीते हुए आधे सीजन में कुछ ऐसे रिकॉर्ड  बने है जो आईपीएल के एक दशक में आज से पहले कभी नहीं बने.

आइये डालते है उन रिकार्ड्स पर एक पैनी नज़र :-

 खत्म हुआ गौतम का गंभीर युग

gautam gambhir (pic source-google)

गौतम के गंभीर युग की शुरुआत साल 2008 में दिल्ली की टीम से हुई थी. जिसके बाद साल 2011 में उन्हें कोलकाता नाईटराइडर्स की टीम ने नीलामी में खरीद लिया था. गंभीर ने इसके बाद पीछे मुड कर नही देखा और कोलकाता को दो-दो बार (2012-14) आईपीएल का ख़िताब  जीताया.

इसके बाद गंभीर को वापस दिल्ली की टीम ने इस साल खरीद लिया. ये साल गंभीर के लिए एक शाप बन कर आया उन्हें आधे सीजन में ही टीम की कप्तानी व प्लेयिंग 11 से बाहर होना पड़ा. ऐसा आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ जब गंभीर के बिना दिल्ली और कोलकाता की  टीमे खेल रही थी. इस तरह गंभीर ने आईपीएल इतिहास के 122 मैचो में कप्तानी की. हालांकि वर्तमान में गंभीर अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे है जिसके चलते ऐसे कयास लगाये जा रहे है शायद गौतम का गंभीर युग दोबारा वापस ना आ पाये.

 

Page 1 of 4 Next