आईपीएल 2018
सीएसके के खिलाफ जब आरसीबी के मंदीप सिंह ने दिखाया ‘लगान’ वाला अंदाज
By Shubham - Apr 29, 2018 2:31 pm
Views 8
Share Post

एक दशक से आईपीएल ख़िताब जीत की चाहत लिए हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम इस बार आईपीएल-11 में भी काफी खामोश है. बेंगलोर की टीम में इतने बड़े-बड़े दिग्गज होने के बाद भी टीम जीत हासिल नहीं कर पा रही है. जिसके चलते अंक तालिका में टीम छठे नंबर पर बरकरार है. इस टीम में आगे बल्लेबाजों की बात की जाये तो कमाल के स्टाइलिश बल्लेबाज मौजुद है. जिनमे कप्तान विराट कोहली, ब्रेंडन मैकुलम और एबी डिविलियर्स शामिल है. इनके अलावा एक बल्लेबाज और है जो आरसीबी के लिए काफी मायने रखता है. टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करने वाले 26 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज मनदीप सिंह भी है.

मंदीप सिंह आरसीबी की टीम में लगभग हर एक मैच खेलते है. हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए अहम मुकाबले में मनदीप ने 17 गेंदों में शानदार 32 रन की पारी खेली थी. जिसमे इन्होने चौतरफा शॉट्स मारे थे. जिसके कारण 206 रनों का विशाल लक्ष्य आरसीबी ने चेन्नई के सामने रखा. जीत के लिए मिले 206 रन के लक्ष्य को चेन्नई ने धोनी की खतरनाक पारी के दम पर 19.4 ओवर में हासिल कर लिया था.

मंदीप का लगान वाला अंदाज


अब मंदीप सिंह ने अपनी विकटों के चारो ओर खेली गयी पारी में एक शॉट्स की तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर में मंदीप रिवर्स स्वीप खेलते नजर आ रहे हैं. जिसमे ख़ास बात ये है की उन्होंने अपनी इस रिवर्स स्वीप को पिक्चर लगान में खेली गयी बाबा के द्वारा खतरनाक बैक शॉट्स से तुलना की है. इसके साथ ही मंदीप ने तस्वीर में लिखा ‘काफी करीब’.

आपको बता दे कि लगान फिल्म में बैक शॉट अरजन नाम के एक बाबा किरदार ने मारा था. अरजन का किरदार अदाकार अखिलेंद्र मिश्रा ने निभाया था. लगान 2001 में रिलीज हुई आमिर खान की एक मशहूर स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया था.