आईपीएल 2018
चाइना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने हैदराबाद को दिया चैलेंज, आसान नहीं होगी ईडन में गेंदबाजी
By Shubham - May 24, 2018 12:20 pm
Views 0
Share Post

आईपीएल के 11वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को अपने घर में 25 रनों से करारी मात देने के बाद दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के होसले आसमान छुते दिखाई दे रहे है. अब 25 मई को दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में केकेआर का सामना 2016 की विजेता टीम सनराइजर्स हैदारबाद से होगा, जिसे अपने पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

एलिमिनेटर के बाद केकेआर अब दूसरा क्वालीफायर मुकाबला भी केकेआर के होम ग्राउंड ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा. फाइनल से पहले अहम मुकाबले को अपने घर में खेलने की वजह से टीम केकेआर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऐसे में शुक्रवार को होने वाले मुकाबले से पहले कोलकाता के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा कि ईडन गार्डन्स की विकेट हैदराबाद के लिए मुसीबत बन सकती है.

कुलदीप का कहना है कि केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद के लिए ईडन गार्डन्स की विकेट पर जमना आसाना नहीं होगा. उनका कहना है कि कोलकाता के पास घरेलू मैच का फायदा है और मुंबई में वानखेड़े की पिच ईडन की पिच से काफी अलग है.

कुलदीप ने दिया हैदराबाद को चैलेंज

कुलदीप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमारे लिए यहां खेलना काफी आसान है. हमारे लिए यह हमारा घरेलू मैदान है और इसकी परिस्थिति से भलीभांति परिचित हैं. जाहिर सी बात है कि हैदराबाद के लिए मुंबई से यहां आकर खेलना बहुत मुश्किल होगा. यहां की विकेट मुंबई की विकेट से बिल्कुल अलग है. यहां की विकेट स्पिन गेंदबाजों की मदद करेगी.”

हर हाल में है हमे जीतना

कुलदीप ने कहा कि भले ही हैदराबाद अपने पिछले चार मैचों में हारी हो, लेकिन उनकी टीम का ध्यान सिर्फ अगले मैच पर है न कि विलियमसन टीम की खराब फॉर्म पर. उनकी टीम के लिए जीतकर फाइनल में पहुंचना सबसे जरूरी है.