आईपीएल 2018
क्या इस बार फिक्स है रंगारंग लीग IPL 2018 का फ़ाइनल मुकाबला ?
By Shubham - May 25, 2018 11:21 am
Views 2
Share Post

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2018 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला आज रात को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. जिसमे इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम रविवार 27 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फाइनल में भिड़ेगी लेकिन क्वालीफायर मुकाबले से पहले ही ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग चैनल हॉटस्टार ने फाइनल मैच का एक प्रोमो जारी किया है. जिसको देखकर ऐसा लग रहा है की जैसे आईपीएल-11 पहले से ही फिक्स हो.

दरअसल इस वीडियो में आइपीएल 2018 के फाइनल मैच का प्रमो दिखाया गया है. जिसमें सीएसके, केकेआर के साथ खेलती नजर आ रही है. साथ ही इन दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी भी दिख रहे हैं.

प्रमो जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह वायरल होने लगा जिसके बाद हॉटस्टार ने अब इस प्रमों को हटा लिया है. हालांकि इस बात की पुष्टी नहीं हुई है कि यह वीडियो हॉटस्टार ने ही जारी किया है लेकिन वीडियो में हॉटस्टार का लोगो साफ़-साफ़ नजर आ रहा है.


इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब यह कयास लगाया जा रहा है कि आईपीएल 2018 कही फिक्स तो नहीं है. अगर ऐसा कुछ होता है तो ये आईपीएल जैसी लीग के लिए काफी नुकसान दायक भी हो सकता है.

बता दे की लीग चरण के बाद प्लेऑफ के पहले मुकाबले में सीएसके ने हैदराबाद को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी जबकि केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में केकेआर ने राजस्थान को हराया था. ऐसे में अब केकेआर को फ़ाइनल में जाने के लिए सिर्फ हैदराबाद को हराना बाकी है. जिसके बाद हमें सीएसके और केकेआर के बीच फाइनल देखने को मिल सकता है.