Uncategorized
IPL 2018:- 5 ऐसे गेंदबाज जिन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से किया है निराश
By Shubham - May 6, 2018 2:05 pm
Views 9
Share Post

आधुनिक क्रिकेट में बल्लेबाजी को आसान बनाने के लिए कई नियम आते रहते है. जिसके चलते गेंदबाजों को क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में मार खाते देखा जाता है. खासकर टी-20 में गेंदबाजी तो नाममात्र औपचारिकता ही लगती है. इस छोटे फॉर्मेट को जाना ही बल्लेबाजों के लिए जाता है. इसी की तर्ज पर आईपीएल 11 में भी हमे एक से एक दिग्गज गेंदबाज असफल होते नज़र आ रहे है. हर दो तीन मैच के बाद हमे इस फॉर्मेट में 200+ तक का स्कोर बनते हुए नज़र आ जाता है. इतना ही नहीं इस बार चेस भी बड़ी आसानी से हो रहा है.

इससे ये साफ़ जाहिर होता है की अब गेंदबाजी का स्तर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. अच्छे से अच्छे गेंदबाजों को इस फॉर्मेट में जबरदस्त मार पड़ती है. आज हम ऐसे ही आईपीएल के पांच गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे जिनके नाम तो बहुत बड़े है मगर इस फॉर्मेट में बल्लेबाजो ने उनकी धज्जियाँ उड़ा कर रखी है.

 

1.) जयदेव उनादकट

jaydev unadkut
jaydev unadkut (pic source-google)

इस बार की नीलामी में जयदेव उनादकट भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. जयदेव को राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ की सबसे मोटी रकम देकर खरीदा था. जिसके बाद जयदेव की ये जिम्मेदारी बनती है की वो शानदार प्रदर्शन करे. मगर इसके विपरीतजयदेव की कहानी कुछ और बयाँ कर रही है.

सबसे महंगे बिकने के कारण जयदेव का प्रदर्शन इस बार काफी सस्ता रहा है. आईपीएल 11 में जयदेव ने 8 मैच खेलकर 11 की महंगी इकॉनमी से सिर्फ 7 विकेट ही लिए है. जिसके कारण राजस्थान की टीम अपने इस महंगे गेंदबाज से काफी परेशान है.

वही बता दे की पिछले साल 2017 में उनादकट 24 विकेट लेकर पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजों के साथ दूसरे स्थान पर थे. जिसके चलते इस बार उन्हें राजस्थान ने पैसो से तौल कर रख दिया.

Page 1 of 5 Next