आईपीएल 2018
IPL 2018: श्रेयस की कप्तानी में बेखौफ दिखी दिल्ली, केकेआर को जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य
By Cricshots Team - Apr 27, 2018 4:15 pm
Views 1
Share Post
Delhi Daredevils new
Delhi Daredevils new

दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे आईपीएल 11 के 26वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य रखा। नए युवा कप्तान की निगरानी में पहली बार खेल रही दिल्ली की टीम ने युवा पृथ्वी शॉ(62) के शानदार अर्धशतकीय पारी और कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 93 पारी के दमपर निर्धारित 20 ओवर में 219 रन का स्कोर खड़ा किया। बता दें कि गौतम गंभीर इस मुकबाले में टीम का हिस्सा नहीं है, उनकी गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों ने अच्छी पारी खेली। वहीं केकेआर के गेंदबाज पूरे समय दिल्ली के बल्लेबाजों से पिटते दिखे।

पृथ्वी-मुनरो ने दिलायी दिल्ली को तेज शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉलिन मुनरो और पृथ्वी शॉ की जोड़ी ने दिल्ली को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में 57 रन बनाए। इस मुकाबले में पहले विकेट के लिए एक अच्छी साझेदारी होने ही जा रही थी कि केकेआर के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने दिल्ली को पहला झटका दिया 59 रन के कुल योग पर। उन्होंने सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को क्लीन बोल्ड कर दिया। मुनरो ने 18 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 59 रन की साझेदारी हुई।

जारी रहा श्रेयस के साथ पृथ्वी का शो

पहले विकेट के बाद क्रीज पर पृथ्वी का का साथ देने आए कप्तान श्रेयस अय्यर। इसके बाद दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की तेजतर्रार साझेदारी हुई। इस बीच पृथ्वी शॉ ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही पृथ्वी शॉ आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड संजू सैमसन के नाम नाम था जो उन्होंने 2013 आईपीएल में बनाया था। बड़ी स्कोर की तरफ बढ़ रही थी की पीयूष चावला ने पृथ्वी शॉ को 62 रन के स्कोर पर आउट किया। शॉ ने 44 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली।

पंत बड़ी पारी से चुके पर कप्तान अय्यर ने मचाया धमाल

पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद क्रीज पर आए टीम के एक और युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत हालांकि वो अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें अपना शिकार बनाया आद्रें रसेल ने। दूसरी तरफ से अय्यर ने अपना शो जारी रखा और एकदन बेखौफ बल्लेबाजी करते नजर आए। उनका साथ देने आए ग्लेन मैक्सवेल।  इसबार मैक्सवेल भी अपने पूराने अंदाज में नजर आए और 18 गेंदों में उन्होंने 27 रन की छोटी लेकिन अहम पारी खेली। उधर श्रेयस अय्यर का हिट सो जारी रहा और आखिर तक क्रीज पर जमे रहे और महज 40 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 10 छक्के शामिल थे। इसके साथ ही श्रेयस के नाम आईपीएल के इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।