भारतीय टीम को विश्व कप 2011 जीताने वाले तेज़ गेंदबाज मुनाफ पटेल कई सालो के बाद चर्चा में आये है. मुनाफ विश्व कप के बाद क्रिकेट से काफी दूर हो गये थे. जिसके चलते अब उनका आईपीएल कैरियर भी खत्म ही है. हालांकि पिछले साल वो गुजरात लायंस की तरफ से खेलते नजर आये थे.
मुनाफ ने शोले के गब्बर की तरह बनाया गैंग
मूलरूप से गुजरात से वास्ता रखने वाले मुनाफ ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है. जिसमे वो कुछ शोले फिल्म के गब्बर की तरह अपना गैंग बना कर खड़े हुए है. इस तस्वीर में मुनाफ के हाथों में दोनाली वाली बन्दूक है. इतना ही नहीं मुनाफ के साथ बाकी खड़े 6 लोगो के हाथो में भी एक ही तरह की दोनाली वाली बन्दूक है. इस तरह अपने बन्दूक गैंग की तस्वीर शेयर करते हुए मुनाफ ने कैप्शन लिखा “क्या आप तैयार है.”
जिसके बाद इनके दोस्तों ने उनकी चुटकी लेना शुरू कर दी. भारत के तेज़ गेंदबाज इशांत शर्मा ने मुनाफ की इस पोस्ट पर मज़े लेते हुए लिखा “कहाँ जा रहे हो” जिसका जवाब देते हुए मुनाफ पटेल ने लिखा की “कुछ नया करने”.
भारत के ग्लेन मैक्ग्रा थे मुनाफ
गौरतलब है की मुनाफ पटेल साल 2011 में विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा आईपीएल का ओपनिंग सीजन जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी मुनाफ पटेल खेल चुके हैं. वो टेस्ट, वनडे और टी-20 सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं. मुनाफ पटेल साल 2006 में उस वक्त पहली बार चर्चा में आए थे जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में सात विकेट निकाले. उनके शानदार गेंदबाजी एक्शन को देखकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें भारत का ग्लेन मैक्ग्रा भी बताया था. जिसके पीछे का कारण उनका और ग्लेन का लगभग एक जैसा गेंदबाजी एक्शन था.