ट्रेंडिंग
मैदान पर उतरे ही टी-20 में टीम इंडिया बना देगी शतक, कोहली रच सकते है इतिहास
By Shubham - Jun 27, 2018 6:41 am
Views 2
Share Post

भारतीय टीम लगभग एक दशक के बाद आयरलैंड में एक बार फिर से अपना जलवा दिखाने के लिए पहुँच गयी है. आयरलैंड के खिलाफ भारत दो टी-20 मैचो की सीरीज खेलेगा. जिसका पहला मैच भारत के लिहाज से काफी ख़ास होने वाला है क्योंकि क्रिकेट के इस फटाफट टी-20 फॉर्मेट में  टीम इंडिया शतक लगाएगी. जिसका मतलब वो अपना 100 वां मैच खेलेगी. भारत से पहले अब तक कुल चाह टीमो ने इस फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक मैच खेले है.

साल 2006 में इस फॉर्मेट में पहला कदम रखने वाली टीम इंडिया ने अब तक खेले गये 99 मुकाबले में 61 बार जीत दर्ज की है. जबकि 35 बार हार का सामना करना पड़ा. इस तरह अगर जीत हार के प्रतिशत को देखें तो भारतीय टीम इस फॉर्मेट में 63.40 प्रतिशत के साथ दूसरी सबसे बड़ी टीम है. वही इस फॉर्मेट के पहले आईसीसी टी-20 विश्वकप 2007 को भी भारत ने ही जीता था. जिस दौरान कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी की किस्मत ही बदल गयी थी.

अफगानिस्तान है मज़बूत टी-20 टीम

Afghanistan Players
Afghanistan Players ( pic source-google )

2010 में टी 20 डेब्यू करने वाली अफगानिस्तान 66.66 प्रतिशत के साथ इस फॉर्मेट की सबसे सफल टीम है. पाकिस्तान ने इस फॉर्मेट में सबसे अधिक(अब तक) 128 मुकाबले खेले हैं और उसके जीत हार का प्रतिशत 62.89 है.

वही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ने 100 टी 20 मैच खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया के जीत हार का प्रतिशत भारत से बेहद कम 54.54 है तो वहीं क्रिकेट की जन्मदाता इंग्लैंड का प्रतिशत 49.47 है.

इस मैच में भारत के विरोधी आयरलैंड क्रिकेट टीम की अगर बात करें तो उन्होंने 2008 से अब तक कुल 65 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें सिर्फ 27 बार जीत दर्ज हुई है जबकि 31 बार उन्हें विराधियों से हार का सामना करना पड़ा है.

कप्तान कोहली बना सकते है इतिहास 

Virat-Kohli
Virat-Kohli ( pic source-google )

भारतीय टीम के लिए टी 20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए हैं. उन्होंने अब तक 57 मुकाबलों में 50.84 के सर्वोच्च औसत के साथ 1983 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.32 का है. ऐसे में आज खेले जाने वाले मुकाबले में अगर कोहली 17 रन और बना लेते है तो टी-20 में 2000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जायेंगे. इससे पहले ये कारनामा न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (2271) और ब्रैंडन मैक्कलम (2140) के नाम हैं.