ट्रेंडिंग
भारत बनाम श्रीलंका फिक्सिंग मैच के प्रकरण में लंका ने गाले के मैनेजर को किया बर्खास्त
By Shubham - May 27, 2018 4:16 pm
Views 1
Share Post

भारत और श्रीलंका के बीच गाले में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में पिच फिक्सिंग के स्टिंग ऑपरेशन के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने इस फिक्सिंग में शामिल मैदान के सहायक मैनेजर थरंगा इंडिका को तुरंत उनके पद से हटा दिया है.

गौरतलब है की अलजजीरा टीवी नेटवर्क ने फिक्सिंग का एक स्टिंग ऑपरेशन जारी किया है. जिसमे गाले स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी के अनुकूल बनाने के लिए मैदान के मैनेजर थरंगा इंडिका और उनके साथ में भर के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रोबिन मोरिस भी शामिल है.

चैनल ने ये दावा किया है की ‘गाले स्टेडियम पर सहायक मैनेजर व मैदानकर्मी थरंगा इंडिका ने कहा कि वह गेंदबाजों या बल्लेबाजों की मददगार पिच बना सकते हैं. अगर आपको स्पिन गेंदबाजी या तेज गेंदबाजी या बल्लेबाजी की मददगार पिच चाहिए तो यह हो जाएगा. क्लीपिंग में 41 साल के मौरिस ने इंडिका की ओर इशारा करते हुए कहा ,‘होगा कि वह और हम ऐसी पिच बना सकते हैं जिस पर जो चाहे वैसा ही होगा. वह मुख्य मैदानकर्मी है और सहायक मैनेजर भी.’

जिसके बाद श्रीलंका के खेल मंत्री फैज़र मुश्तपा ने रविवार(आज) हुई बोर्ड के साथ मीटिंग में ये फैसला लिया है की तत्काल गाले स्टेडियम के मैनेजर थरंगा इंडिका को उनकी इस करतूत के लिए पड़ से हटाया जाए. जिसके बाद थरंगा से सभी चार्ज छीन लिए गये ह.

हालांकि इस स्टिंग ऑपरेशन की पूरी जांच का जिम्मा आईसीसी ने अपने कंधो पर ले लिया है. वही बीसीसीआई ने अभी तक भारत के रोबिम मोरिस के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया है. बीसीसीआई ने कहा है की वो इस मामले में कोई भी एक्शन आईसीसी की जांच पूरी होने के बाद ही लेगी.

बता दे की इस फिक्सिंग प्रकरण में श्रीलंका के एक टेस्ट मैच गाले के साथ-साथ दो और भारत बनाम  ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में 16 से 20 मार्च 2017 टेस्ट और भारत तथा इंग्लैंड के बीच चेन्नई में 16 से 20 दिसंबर 2016 तक हुआ टेस्ट भीiशामिल है.