ट्रेंडिंग
भारत बनाम अफगानिस्तान- पहले दिन के अंत तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 347 रन
By Shubham - Jun 14, 2018 2:17 pm
Views 0
Share Post

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले जितनी उनके स्पिनरों की तारीफ हो रही थी. वैसा आज कुछ भी नहीं हुआ. भारतीय बल्लेबाजो ने  उनकी जमकर धुनाई की. जिसके चलते भारत ने मैच में अपनी पकड़ बना रखी है. जाहिर सी बात है अफगान की गेंदबाजी में अनुभव की साफ़ कमी नजर आयी. दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 78 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 347 रन रहा. जिसमे हार्दिक पांड्या 10 और रविचंद्रन अश्विन सात रन बनाकर विकेट पर खड़े हुए हैं.

भारत जीता टॉस

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान की स्पिन तिगड़ी- राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोबम्मद नबी की जमकर धुनाई की उनके टेस्ट क्रिकेट में अनुभवहीन होने का फायदा उठाया.

रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी

Shikhar dhwan against afghanistan
Shikhar dhwan against afghanistan ( pic source-google )

शिखर धवन और मुरली विजय ने पारी की शुरुआत की और पहले सेशन में बिना कोई विकेट खोए 158 रन बना लिए थे. धवन किसी भी टेस्ट मैच के पहले दिन पहले सेशन में शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज बने.  तेज गेंदबाज यमिन अहमदजाई ने स्लिप में धवन को नबी के हाथों कैच कर अफगानिस्तान को पहला टेस्ट विकेट दिलाया. विजय और धवन ने पहले विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी की. धवन ने 96 गेंदों में 19 चौके और तीन छक्कों की मदद से 107 रन बनाए.

बारिश का खलल

bengluru stadium
bengluru stadium ( pic source-google )

दूसरा सत्र खत्म होने के कुछ देर पहले ही बारिश आ गई. विजय उस समय अपने 12वें शतक से चार रन दूरे थे. मैच खत्म होने से कुछ देर पहले बारिश रूकी और विजय ने आते ही अपना शतक पूरा किया. शतक पूरा करने के बाद वफादार की गेंद पर 280 के कुल स्कोर पर पगबाधा आउट हो गए. विजय ने 153 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से शतकीय पारी खेली. राहुल भी अर्धशतक पूरा करने के बाद 284 के कुल स्कोर पर अहमदजाई का दूसरा शिकार बने.

रहाणे-पुजारा ने दिखाया धीमा खेल 

कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने धीमी बल्लेबाजी की लेकिन मेहमान टीम को हावी नहीं होने दिया. राशिद की गुगली रहाणे के पैड पर लगी लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया. राशिद ने रिव्यू लिया और अपना पहला टेस्ट विकेट रहाणे के रूप में हासिल किया. रहाणे ने 45 गेंदों में 10 रन बनाए. पुजारा को मुजीब ने अपना पहला टेस्ट शिकार बने. पुजारा ने 52 गेंद में छह चौकों की मदद से 35 रन बनाए. 8 साल बाद वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए. राशिद ने एक विकेट लेने के लिए 26 ओवर फेंके और 120 रन दिए. मुजीब ने 14 ओवरों में 69 रन देकर एक विकेट लिया.