ट्रेंडिंग
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पूरा कार्यकम हुआ तय, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लगाया अडंगा
By Shubham - Apr 30, 2018 3:10 pm
Views 0
Share Post

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हर चार साल बाद होने वाली बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पूरा प्रोग्राम तय हो चुका है. जिसके चलते अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया(सीए) को एक आपत्ति आन पड़ी है. दरअसल इस प्रोग्राम में भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैच खेलने है. जिसमे सीए ये चाहता है की भार अपना पहला टेस्ट मैच जो की एडिलेड में होगा वो डे-नाइट टेस्ट मैच खेले. जबकि दूसरी ओर बीसीसीआई ने जो सूची जारी की है उसमे डे-नाइट टेस्ट मैच का कोई पजिक्र नहीं है. अब सीए भारत के बोर्ड बीसीसीआई को इस डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए मनाने में लगा हुआ है.

सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को जारी करते हुए कहा कि उनका बोर्ड एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए बीसीसीआई के साथ ख़ास बातचीत कर रहा है.

सदरलैंड ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘यह हमारी प्राथमिकता है कि हम एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलें, लेकिन हम अब भी इस पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि अगले कुछ सप्ताह में हमें इस बारे में जवाब मिल जाएगा.’

आपको बता दे की भारत ने अब तक दूधिया रोशनी में टेस्ट मैच में नहीं खेला है, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस साल के आखिर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेल सकता है.

वहीं एडिलेड में हाल ही में कई टीमो ने दूधिया रौशनी में टेस्ट मैच खेले है. जिनमे पिछले तीन वर्षों में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट शामिल है. अब वह भारत के खिलाफ दूधिया रोशनी में एक और मैच खेलने की उम्मीद लगाए हुए है.

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है:-

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के अपने दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से करेगी, जिसमे तीन मैच 21 से 25 नवंबर के बीच खेले जाएंगे. इसके बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. पहला टेस्ट मैच एडिलेड (6 से 10 दिसंबर), दूसरा पर्थ (14 से 18 दिसंबर), तीसरा मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और अंतिम सिडनी (3 से 7 जनवरी 2019) में खेला जायेगा. टेस्ट सीरीज के बाद 12 से 18 जनवरी के बीच तीन वनडे मैचों की कांटे की टक्कर वाली सीरीज होगी.