ट्रेंडिंग
भारत इस बार पाक नहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा विश्व कप 2019 का आगाज..
By Shubham - Apr 24, 2018 12:36 pm
Views 1
Share Post

भारत के 2019 विश्व कप अभियान की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेल कर होगी. पहले ये मैच 2 जून को होना था लेकिन बाद में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों पर तारिख आगे बढ़ा कर 4 जून तय कर  दी गयी है. दरअसल मामला ये है की आईपीएल के बाद अगर भारतीय टीम कोई भी टूर्नामेंट खेलने जाती है तो उसके लिए कम से कम 15 दिनों का समय होना चाहिए.

आईपीएल के कारण बदली मैच की तारीख 

इस दौरान अगले साल होने वाले आईपीएल की भी तारीखें आ गयी है. जिसकी जानकारी देते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, “ 2019 आईपीएल 29 मार्च से 19 मई के बीच खेला जायेगा. मगर विश्वकप 30 मई से शुरू हो रहा है जिसके कारण 15 दिनों के समय को ध्यान में रखते हुए हम 2 जून को मैच नहीं खेल सकते थे. जिसके कारण भारत और साउथ अफ्रीका के मैच की तारीख बढ़ा कर 4 जून कर दी गयी है.”

आईसीसी के अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 2019 विश्व कप इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जायेगा, जिसमे प्रतियोगिता राउंड रोबिन लीग के आधार पर खेली जाएगी.

इंडो-पाक मैच से नहीं हुई इस बार शुरुआत 

ऐसा अक्सर देखा जाता है की आईसीसी टूर्नामेंट को रोमांचक बनाने के लिए भर ओर पाकिस्तान के मैच से शुरुआत जरूर करती है. इसका जीता जागता उदाहरण साल 2015 का वर्ल्ड कप जो ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. उस वर्ल्ड कप में भी भारत की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से हुई थी. इसके बाद फिर साल 2017 में भी आईसीसी ने चैंपियंस ट्राफी की शुरुआत भी भारत के लिए इंडो-पाक मैच के साथ की थी. ऐसा पहली बार होगा जब 2019 में इंडो-पाक मैच टूर्नामेंट की शुरुआत में देखने को नहीं मिलेगा.

इसके बाद बीसीसीआई के अधिकारी ने आगे बताया,” इस साल टीम इंडिया अधिक से अधिक 309 दिन अंतराष्ट्रीय मैच खेलेगी, तथा आगे के जो भी प्रोग्राम होंगे वो FTP पर जुड़ जायेंगे.”

और पढ़िए:- आईपीएल-11 में सात सालों बाद उमेश यादव ने मुंबई के खिलाफ दोहराया ये कारनामा

दिन/रात्रि टेस्ट मैच नहीं खेलेगा भारत 

इसके बाद भारत के दिन/रात्रि टेस्ट मैच खेलने की बात पर अधिकारी ने साफ़ करते हुए कहा की भारत इस बार कोई भी दिन/रात्रि टेस्ट मैच नहीं खेलेगा अन्यथा वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप का हिस्सा न हो. इस बार भारत  15 से लेकर 19  टेस्ट मैच खेल सकता है, और ये टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप का हिस्सा भी हो सकते है.